मंडीदीप, भोपाल | आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व किड्स प्लैनेट स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं तेजस रिपोर्टर के संपादक पंकज जैन जी ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर राष्ट्रध्वज फहराया।
राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम संयोजक सृष्टि भार्गव ने बताया कि विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया। देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि पंकज जैन ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियां न सिर्फ प्रेरणादायी हैं बल्कि यह भविष्य में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ करेंगी। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए सामूहिक रूप से राष्ट्र, माता-पिता, गुरु और बड़ों का सदैव सम्मान करने का संकल्प बच्चों को दिलाया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं—श्रीमती तनुजा पटेल, वंदना मालवीय और सविता माकोड़े सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि रूप सिंह मीणा एवं पालकगण भी उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल