रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत बुधवार को पिछोर में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यह बाइक रैली छत्रसाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः स्टेडियम में संपन्न हुई। रैली में राष्ट्रीय ध्वज लहराते और देशभक्ति के गीतों व नारों से पूरा शहर देशप्रेम के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने स्वयं बाइक चलाकर तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया ।
पूरे मार्ग में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए लोगों में जोश और उत्साह का संचार किया। रैली में अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) शिवदयाल धाकड़, एसडीओपी प्रशांत शर्मा, टीआई उमेश उपाध्याय, नगर पंचायत सीएमओ आनंद शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ नरेंद्र नरवरिया, सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रैली के दौरान शहर की सड़कों पर जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “जय हिंद” के नारों की गूंज ने माहौल को रोमांचित कर दिया। हर गली और चौराहे पर तिरंगा फहराता दिखा, जिससे पूरा शहर राष्ट्रीय एकता और गर्व से सराबोर हो गया।
रैली के समापन अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित सभा में एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा,
“अगस्त माह में समूचे मध्यप्रदेश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, उसी क्रम में आज पिछोर के विभिन्न मार्गों से यह यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना जाग्रत करना है।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
182