रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मण्डीदीप (भोजपुर) | विश्व हिन्दू परिषद्, जिला भोजपुर के तत्वावधान में अखण्ड भारत संकल्प दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य मसाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 13 अगस्त 2025, बुधवार को सायं 6:00 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजन भारत विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें नगरवासियों को इतिहास की उस त्रासदी की याद दिलाई जाएगी, जब वर्ष 1947 में हुए भारत विभाजन ने लाखों लोगों के जीवन को झकझोर दिया था।
आयोजकों के अनुसार मसाल यात्रा खेल मैदान (बड़ा ग्राउण्ड), मंगल बाजार मण्डीदीप से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को विभाजन के दर्द और उससे जुड़े बलिदानों की स्मृति से अवगत कराना तथा अखण्ड भारत के संकल्प को दृढ़ करना है।
कार्यक्रम में ऐतिहासिक प्रसंगों का उल्लेख, शहीदों को श्रद्धांजलि, तथा अखण्ड भारत की अवधारणा पर वक्ताओं के संबोधन होंगे। आयोजन समिति ने नगरवासियों से समय पर उपस्थिति दर्ज कराने और इस राष्ट्रीय भावनाओं से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
539