भोपाल | राजधानी भोपाल के एक सरकारी विद्यालय में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की शिक्षिका कक्षा में बैठे एक छोटे छात्र से अपने पैर दबवा रही है।

गांधीनगर शासकीय महात्मा गांधी उ. मा. वि का मामला
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गांधीनगर स्तिथ शासकीय महात्मा गांधी उ. मा. वि स्कूल का बताया जा रहा है ,वीडियो में साफ-साफ़ दिखाई दे रहा है कि कक्षा में एक बच्चा शिक्षिका काके पास बैठकर उनके पैर दबा रहा है। इस दौरान शिक्षिका आराम से कुर्सी पर बैठी नज़र आ रही ह
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मामले के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है , यूजर का कहना है कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के बजाय इस तरह निजी कामों में लगाते हैं, जो न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि बच्चों के सम्मान और मानसिक विकास पर भी नकारात्मक असर डालता है।
शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
राजधानी के सरकारी स्कूल में 4th स्कूल के बच्चे से महिला टीचर का पैर दबवाने का वीडियो ने शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया, राजधानी के स्कूलों के ऐसे हालात है तो बाकी जिलों के क्या हालात होंगे इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है,वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
….
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
185