रेल कोच फैक्ट्री शिलान्यास पर गरजे राजनाथ – “सबके बॉस हम हैं”, ट्रंप पर सीधा वार, पाकिस्तान को सख्त चेतावनी

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
रायसेन/मंडीदीप | जिले के उमरिया में रविवार को इतिहास रचने वाला दिन रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखी, जो न सिर्फ जिले के औद्योगिक नक्शे को बदल देगी बल्कि देश की रक्षा और आर्थिक ताकत को भी नई उड़ान देगी।
शिलान्यास समारोह में उमड़ी हजारों की भीड़ के सामने रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बिना नाम लिए तंज कसा और पाकिस्तान को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
सबके बॉस तो हम हैं” – टैरिफ वॉर पर तीखा तंज”
वैश्विक टैरिफ वॉर और बढ़ते आर्थिक तनाव का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा,
“कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें भारत की तेज़ तरक्की रास नहीं आ रही। वे सोचते हैं कि भारत इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रहा है। कोशिश की जा रही है कि भारत में बनी, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें महंगी हो जाएं, ताकि वे दुनिया में कम बिकें। लेकिन अब कोई ताकत भारत को विश्व की बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।”
इशारा साफ था – “कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझते हैं, लेकिन सबके बॉस तो हम हैं।” इस बयान पर जनता ने जोरदार तालियों और नारों से उनका स्वागत किया।
रक्षा उत्पादन में रिकॉर्ड उछाल
राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के कार्यकाल में रक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा –
“2014 में भारत का रक्षा निर्यात केवल 600 करोड़ रुपये था। आज हम 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रक्षा उत्पाद दुनिया के विभिन्न देशों को भेज रहे हैं। यही नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है।”
पाकिस्तान को सख्त संदेश – “धर्म नहीं, कर्म देखकर मारेंगे”
पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेताया,
“आतंकियों ने भारत में लोगों को धर्म पूछकर मारा, लेकिन हमने तय किया कि हम धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारेंगे – और हमने कर्म देखकर ही मारा।”
उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति करुणा से भरी है — “यहां महिलाएं चींटी तक को नहीं मारतीं, बल्कि उसके लिए अलग से आटा निकाल देती हैं। लेकिन जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो हम दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में देर नहीं करते।”
रेल कोच फैक्ट्री – विकास की नई पहचान
रक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि उमरिया में बनने वाली रेल कोच फैक्ट्री न सिर्फ स्थानीय युवाओं को रोजगार देगी बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत अभियान की गति को भी दोगुना कर देगी।
2026 में पूरा होगा फैक्ट्री का काम
  • रायसेन जिले के उमरिया गांव में 148 एकड़ में रेल कोच फैक्ट्री बनेगी।
  • यह लोकेशन भोपाल से 35 किमी दूर है।
  • भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) प्रदेश में बड़ा औद्योगिक निवेश कर रही है।
  • परियोजना में कुल 1800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जो रिकॉर्ड है।
  • पहले चरण का निर्माण कार्य 2026 के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद यहां मेट्रो और वंदे भारत के कोच का उत्पादन शुरू होगा।
  • लोकल कोच निर्माण से समय और लागत दोनों की बचत मेट्रो परियोजनाओं में होगी।
जोश और देशभक्ति से गूंजा मैदान
कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यह समारोह केवल औद्योगिक विकास का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि भारत के आत्मविश्वास, वैश्विक दबाव को ठुकराने की क्षमता और दुश्मनों को करारा जवाब देने की नीति का भी स्पष्ट संदेश बनकर सामने आया।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!