राहुल गांधी ने कर दिया बहुत बड़ा खुलासा, चुनाव आयोग की चोरी से प्रधानमंत्री बनें मोदी? 

SHARE:

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली | नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं 7 अगस्त को उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर एक प्रेस वार्ता की जिसमें  एक घंटे से ज्यादा का प्रेजेंटेशन दिया उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों के साथ-साथ महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में ‘वोटर लिस्ट में बड़े स्तर पर धांधली’ की गई नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक लाख से अधिक वोट चोरी में बीजेपी के साथ मिलीभगत होने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आयोग को चुनौती भी दी है।

नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने – राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा चुनाव आयोग अगर हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा देगा तो हम डंके की चोट पर साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं। नरेंद्र मोदी 25 सीट के मार्जिन से प्रधानमंत्री है , एक सीट हमने दिखा दी है 25 सीट वो 35 हज़ार या कम वोटो से जीतें है
राहुल गांधी के चुनाव आयोग से पांच सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर लिखा चुनाव आयोग, 5 सवाल हैं – देश जवाब चाहता है:
1. विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिल रही? क्या छिपा रहे हो?
2. CCTV और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं – क्यों? किसके कहने पर?
3. फर्जी वोटिंग और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई – क्यों?
4. विपक्षी नेताओं को धमकाना, डराना – क्यों?
5. साफ-साफ बताओ – क्या ECI अब BJP का एजेंट बन चुका है?
                            राहुल गांधी ने एक्स(ट्विटर) पर पोस्ट किया

कर्नाटक में निकाला डेटा अपराध का सबूत -राहुल गांधी

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक की वोटर लिस्ट में कई नाम, एड्रेस फर्जी थे। उन्होंने कुछ दस्तावेजों में यह भी दिखाया कि एक ही पते पर कई लोगों का नाम दर्ज होने के साथ-साथ हजारों मतदाताओं का फर्जी पता दर्ज था। राहुल गांधी ने ने कहा इस डेटा को निकालने में हमें 6 महीने लगे। हमने हर एक नाम को चेक किया, हर एक फोटो को लाखों फोटो के साथ मैच किया। हमारा मानना है कि चुनाव का डेटा एक सबूत है। अगर उसे किसी ने खत्म किया तो उसका मतलब है कि वह सबूत मिटा रहा है।
                                           प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल

शपथ पत्र पर साइन करें या देश से माफी मांगें राहुल गांधी- चुनाव आयोग

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि वे एक शपथ पत्र पर हस्‍ताक्षकर करें कि जो भी वह कह रहे हैं वह सही है और सबूत भी दें। अगर उनके आरोप और सबूत गलत पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!