रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियाधाना थाना क्षेत्र के रिछाई गांव में धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला जातीय विवाद में बदल गया। आरोप है कि जाटव समाज के युवकों को शिव मंदिर में कांवड़ से जल चढ़ाने से रोक दिया गया। इस दौरान आरोपियों ने न केवल जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है। कांवड़ यात्रा पर निकले जीतू जाटव और उनके साथी औरछा के प्रसिद्ध मंदिर से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। सुबह करीब 10 बजे वे अपने गांव रिछाई पहुंचे और दोपहर लगभग 1 बजे गांव के पीपल वाले बड़े बाबा मंदिर प्रांगण स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां कांवड़ से जल चढ़ाने के लिए उन्होंने कंजवाहा गांव के पुजारी राकेश पंडित को बुलाया और पूजा-अर्चना शुरू की।
विवाद की शुरुआत
पूजा के दौरान करन सिंह उर्फ सेदार सिंह बुंदेला, किसपल सिंह बुंदेला, हरि सिंह बुंदेला, सैदपाल बुंदेला, मंजू बुंदेला और नारायण सिंह बुंदेला वहां आ पहुंचे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा — “जाटवों की कांवड़ इस मंदिर में नहीं चढ़ने देंगे।” इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी।
कांवड़ छीनकर फेंकी, धमकियां दीं
जीतू जाटव ने बताया कि विवाद के दौरान हरि सिंह और सैदपाल ने पुजारी राकेश पंडित के हाथ से कांवड़ छीनकर फेंक दी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस घटना की शिकायत पुलिस से की तो उन्हें जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की शिकायत पर खनियाधाना पुलिस ने छह आरोपियों — करन सिंह उर्फ सेदार सिंह बुंदेला, किसपल सिंह बुंदेला, हरि सिंह बुंदेला, सैदपाल बुंदेला, मंजू बुंदेला और नारायण सिंह बुंदेला — के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय माहौल संवेदनशील
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त बल तैनात किया है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
288