जमीनी विवाद में युवक बुरी तरह झुलसा, पिता-पुत्र ने कालोनाइजरों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का लगाया आरोप, पुलिस ने बताया—खुद लगाई आग

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | ग्राम टीला रोड, करैरा में शुक्रवार दोपहर जमीनी विवाद के बीच एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक दिव्यांश (पुत्र मुकेश साहू) को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार और पुलिस के बयान में बड़ा अंतर सामने आया है। जहां युवक और उसका परिवार आरोप लगा रहे हैं कि कालोनाइजरों ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, वहीं पुलिस का कहना है कि उपलब्ध वीडियो फुटेज में युवक का पिता खुद पर केरोसिन डालता हुआ दिखाई दे रहा है और युवक ने स्वयं आग लगाई है।
जमीन के हिस्से को लेकर पुराना विवाद
जानकारी के मुताबिक ग्राम टीला निवासी मनोज राय और मुकेश राय ने हाल ही में एक जमीन खरीदी थी। सीमांकन कराने पर पता चला कि सर्वे नंबर 2643 की सरकारी जमीन पर पिछले 25 साल से सैकड़ों परिवार रह रहे हैं, जिनमें मुकेश साहू भी शामिल हैं। मुकेश साहू ने इस जमीन के पीछे 15×35 फीट का हिस्सा बाउंड्री बनाकर रोक रखा था। मनोज राय का कहना है कि यह हिस्सा उनकी खरीदी गई जमीन में आता है।
शुक्रवार दोपहर मनोज राय अपनी जमीन पर बाउंड्री बनवा रहे थे। इसी दौरान जब बाउंड्री तोड़ने की नौबत आई तो मुकेश साहू और उनके परिवार ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया और इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में मुकेश साहू का बेटा दिव्यांश आग की लपटों में घिर गया।
पीड़ित पक्ष का आरोप
घायल दिव्यांश और उनके पिता मुकेश साहू का आरोप है कि मनोज राय और उनके साथी उनकी 15×35 फीट की जमीन हड़पना चाहते हैं। जब उन्होंने बाउंड्री तोड़ने का विरोध किया तो आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उन पर आग लगा दी। “हम 25 साल से यहां रह रहे हैं, आज ये लोग जबरन कब्जा करने आए और मेरी जान लेने की कोशिश की,” मुकेश साहू ने अस्पताल में कहा।
पुलिस का पक्ष
वहीं करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि मनोज राय के पास जमीन की रजिस्ट्री है और सीमांकन भी हो चुका है। विवाद इस बात को लेकर हुआ कि मुकेश साहू 20 फीट जमीन छोड़ने की मांग कर रहे थे, जो खरीदी गई जमीन में आती है। “विवाद के दौरान मुकेश साहू ने खुद पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया। हमारे पास वीडियो सबूत है जिसमें यह साफ दिख रहा है,” टीआई ने कहा।
पुराना झगड़ा
बताया जा रहा है कि इसी जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच करीब तीन माह पहले भी विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट और पुलिस शिकायत हुई थी।
जांच जारी
पुलिस ने फिलहाल मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। घटना के वीडियो फुटेज की भी जांच की जा रही है। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!