औबेदुल्लागंज बना ओवरऑल चैंपियन, मंडीदीप में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | नगर के मंगल बाजार स्थित शासकीय खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन उत्साह और खेल भावना से भरे माहौल में हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन VJ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में किया गया, जिसमें जिले भर की 8 टीमों ने भाग लिया।
VJ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रिज़वान अली ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में औबेदुल्लागंज ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में विजय प्राप्त की और ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
वर्गवार मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे –
19 बॉयज़: औबेदुल्लागंज v/s बाड़ी — विजेता: औबेदुल्लागंज
17 बॉयज़: औबेदुल्लागंज v/s बेगमगंज — विजेता: औबेदुल्लागंज
14 बॉयज़: औबेदुल्लागंज v/s बेगमगंज — विजेता: औबेदुल्लागंज
19 गर्ल्स: औबेदुल्लागंज v/s बेगमगंज — विजेता: औबेदुल्लागंज
17 गर्ल्स: औबेदुल्लागंज v/s बेगमगंज — विजेता: औबेदुल्लागंज
14 गर्ल्स: औबेदुल्लागंज v/s बेगमगंज — विजेता: औबेदुल्लागंज

 

प्रतियोगिता में औबेदुल्लागंज, बेगमगंज, सिलवानी, बाड़ी, उदयपुरा, सांची समेत कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
प्रतिभाओं ने किया प्रभावित
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।
17 बॉयज़ वर्ग में – विवेक जागृति स्कूल के ॐ बेले और अरहान अली ने शानदार खेल दिखाया।
14 बॉयज़ वर्ग में – ग्रेफाइट स्कूल के पारस और विवेक जागृति स्कूल के नैतिक सिंह लोधी ने अपने खेल कौशल से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेल केवल जीत या हार नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का प्रतीक हैं।”
इस अवसर पर VJ स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक सुरेंद्र चौहान, सदस्य युवा नेता सुरेंद्र चौकसे, कपिल देव सिंह चौहान, निसार उल्ला खान सर, निर्मल यादव, नामदेव, तथा शासकीय विद्यालय के खेल प्रशिक्षक कुलवंत बंगड़ी एवं कोच विराट मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!