रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले की नरवर तहसील में महिला बाल विकास विभाग की एक महिला अधिकारी भ्रष्टाचार के जाल में फंस गई। आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति के नाम पर रिश्वत की मांग करना पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव को भारी पड़ गया। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने उन्हें मंगलवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह पूरा मामला नरवर क्षेत्र के ग्राम अटा वीरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा है। ग्राम निवासी शिशुपाल जाटव ने अपनी बहन को आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्त करवाने के लिए महिला पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव से संपर्क किया था। आरोप है कि अनीता ने इसके एवज में पहले 1.80 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 1.50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
रिश्वतखोरी के खिलाफ युवा ने दिखाई हिम्मत
शिशुपाल ने यह मामला लोकायुक्त ग्वालियर तक पहुंचाया और पूरी योजना के तहत लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया। पहले शिशुपाल को रिकॉर्डिंग डिवाइस दी गई, जिसके माध्यम से उसने अनीता श्रीवास्तव से हुई पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। इस रिकॉर्डिंग को पुख्ता सबूत मानते हुए लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई की तैयारी शुरू की।
मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने शिशुपाल को पाउडर लगे 20 हजार रुपए के नोट दिए और पहली किश्त के रूप में यह रकम अनीता श्रीवास्तव को देने भेजा। जैसे ही अनीता ने पैसे अपने हाथ में लिए, टीम में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।
हाथ धुलवाने पर पाउडर ने खोली पोल
अनीता श्रीवास्तव को पकड़ने के बाद जैसे ही उनके हाथ धुलवाए गए, पानी का रंग लाल हो गया, जिससे यह प्रमाणित हो गया कि उन्होंने रिश्वत की राशि हाथ में ली थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी की।
हालांकि, कार्रवाई के बाद अनीता श्रीवास्तव को अस्थायी रूप से जमानत पर छोड़ दिया गया है, लेकिन इस कार्रवाई ने महिला एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
प्रशासन और विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
अब तक महिला एवं बाल विकास विभाग या शिवपुरी जिला प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्रवाई की खबर आग की तरह फैल गई है और लोग यह सवाल कर रहे हैं कि गरीबों की योजनाओं में भी रिश्वत का खेल कब तक चलता रहेगा?
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
117