रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | सावन के पवित्र महीने में जब पूरा देश शिवभक्ति में लीन है, तब मंडीदीप की भूमि भी आस्था की गूंज से थर्रा उठी। ॐ शिव शक्ति सेवा मंडल मंडीदीप द्वारा आयोजित 22वीं विशाल कांवड़ यात्रा ने भक्ति, संगठन और सामाजिक समरसता की त्रिवेणी बना दी।
मां नर्मदा से शिवलिंग तक – 60 किलोमीटर की आस्था यात्रा
यात्रा के संयोजक अतुल कुमार भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा की शुरुआत 2 अगस्त को सुबह 7 बजे अध्यक्ष विपिन भार्गव के निवास से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई। बुधनी घाट से मां नर्मदा का पावन जल लेकर श्रद्धालुओं ने लगभग 60 किलोमीटर पैदल यात्रा कर भोजपुर में विराजमान एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग भोजेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया।
115 किलो की विशेष कांवड़ तथा उज्जैन के महाकालेश्वर की झांकी बनी यात्रा के आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष यात्रा में 115 किलो वजनी विशेष कांवड़ ने सबका ध्यान खींचा, तथा उज्जैन के महाकालेश्वर के रूप में स्थापित भगवान शिव की भव्य झांकी ने सबका ध्यान खींचा, ईस विषेश कांवड़ में गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, शिप्रा और नर्मदा जैसी पवित्र नदियों का जल समाहित था।
इस दिव्य कांवड़ को उठाने वाले कांवड़िए –
अन्नू, राजकुमार, अनिल, निर्भय, दीपक, मनीष, अतुल, हरिओम, भूरा, अजय, शुभम, बृजमोहन आस्था और साहस का प्रतीक बन गए।
यह कांवड़ देवेंद्र विश्वकर्मा मित्र मंडल द्वारा लगभग ₹10,000 की लागत से तैयार की गई, जो अपने-आप में एक भक्ति की कलाकृति थी।
लगभग 200 माताएं और 100 कन्याएं बनीं यात्रा की शक्ति
यात्रा के मंडीदीप भ्रमण अवसर पर महिलाओं की भव्य सहभागिता रही। लगभग 200 मातृ शक्तियों और 100 कन्याओं की उपस्थिति ने इस धार्मिक यात्रा को शक्ति, संरक्षण और संस्कार का स्वरूप प्रदान किया। ढोल-नगाड़ों, डीजे और “बम-बम भोले” के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
मंडीदीप नगर बना धर्म का संगम
शहर के हर चौराहे, मार्ग और द्वार पर सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने यात्रियों का पुष्पवर्षा, स्वल्पाहार और जलसेवा से भव्य स्वागत किया।
धर्म से जोड़ने का संकल्प –
अध्यक्ष विपिन भार्गव ने मीडिया से कहा –
“जब तक जीवन है, युवाओं को धर्म, सेवा और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहूंगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ आयोजन करना नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना है।”
इस यात्रा में नगर पालिका परिषद की भूतपूर्व पूर्व अध्यक्षा श्रीमती उषा विपिन भार्गव सहित नगर के व्यवसायी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
72