रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के अमोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 32 पेटी देशी प्लेन शराब सहित एक टवेरा वाहन जप्त किया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत 7 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा, और स्मैक जैसे नशीले पदार्थों के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। इसी निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में अमोला थाना पुलिस ने यह सराहनीय कार्रवाई की।
अमोला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को 2 अगस्त 2025 की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब लेकर एक टवेरा वाहन से दीवट रोड, बबुलिया के खेत की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने मौके से दो युवकों मजबूत सिंह पुत्र करन सिंह लोधी (उम्र 20 वर्ष) एवं लवकुश पुत्र महेश लोधी (उम्र 20 वर्ष), निवासी बाचरोन, थाना पिछोर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 32 पेटी देशी प्लेन शराब, जिसकी कीमत लगभग 1,44,000 रुपये है, के साथ एक सफेद रंग की टवेरा कार (कीमत लगभग 6,00,000 रुपये) बरामद की गई।
कुल मशरूका की कीमत 7,44,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया है । 3 अगस्त को आरोपियों को माननीय न्यायालय करैरा में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में स.उ.नि. हरदयाल जोशी और वासुदेव प्रसाद, प्र.आर. दीपक उपाध्याय, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव, हीरेन्द्र सिंह, ब्रजराज, रविन्द्र शाक्य, बलवीर, संतोष पाठक, कुलदीप सिंह, नीतन्द्र सिंह एवं आर.एल. मधुरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
142