रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | थाना खनियाधाना पुलिस ने बैंक परिसर से हुए 50 हजार रुपये की चोरी के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹40,000 नगद बरामद किए हैं। आरोपी का एक साथी अभी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
यह मामला 25 जुलाई को सामने आया था, जब सुरेन्द्र कुमार जैन निवासी बामौरकला, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में अपने खाते में पैसा जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने बैग में रखे ₹50,000 बैंक काउंटर पर रख दिए थे, और इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर बैग से ₹50,000 पार कर दिए। इस संबंध में 1 अगस्त को सुरेन्द्र कुमार ने थाना खनियाधाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 360/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने इसे प्राथमिकता में लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें स.उ.नि. रामसिंह भिलाला, प्र.आर. नीतू सिंह, आरक्षक अनूप कुमार, आर. जयवीर गुर्जर एवं आर. हेमसिंह गुर्जर शामिल थे।
15 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले
आरोपियों की पहचान
जांच के दौरान पुलिस टीम ने बैंक से लेकर शहर के करीब 15 स्थानों के CCTV कैमरे खंगाले, जिनमें दो संदेही व्यक्ति दिखे। मुखबिर की मदद से इनकी पहचान राज सांसी और बाँवी सांसी, निवासी मीरकावद, मुंगावली, जिला अशोकनगर के रूप में हुई।
राज सांसी गिरफ्तार, ₹40,000 बरामद
मुखबिर की सूचना पर 2 अगस्त को राज सांसी को रेड्डी चौराहा प्रतिक्षालय से गिरफ्तार किया गया, जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि बैंक से चोरी किए गए पैसों में से ₹40,000 उसके पास हैं, जिन्हें मौके पर जप्त कर लिया गया। शेष ₹10,000 उसने अपने साथी बाँवी सांसी के पास होना बताया है, जिसकी तलाश अभी जारी है।
थाना प्रभारी की टीम की रही सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. गब्बर सिंह गुर्जर एवं उनकी टीम — स.उ.नि. रामसिंह भिलाला, प्र.आर. नीतू सिंह, आर. अनूप कुमार, आर. जयवीर गुर्जर व आर. हेमसिंह गुर्जर की सूझबूझ, मेहनत और तकनीकी विश्लेषण की अहम भूमिका रही, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
प्रकरण अभी विवेचना में है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर शेष रकम बरामद कर ली जाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
440