रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शिवपुरी जिले में मूसलाधार बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर है और कई गांवों में पानी भर जाने से हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। कोलारस, बदरवास और रन्नौद अंचलों के गांवों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं, रास्ते बंद हो गए हैं, कई लोग घरों में फंसे हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए अब तक 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है, वहीं हालात गंभीर देखते हुए सेना को भी मौके पर बुलाया गया है।
सिंध नदी में उफान, मणिखेड़ा डैम के 10 गेट खोले
लगातार तेज बारिश से सिंध नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। पानी के दबाव को कम करने के लिए अटल सागर मणिखेड़ा डैम के कुल 10 गेट खोल दिए गए, जिससे बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा गया है। इसका सीधा असर कोलारस, बदरवास और रन्नौद क्षेत्रों पर पड़ा है, जहां गांवों की गलियां, खेत और स्कूल पानी में डूब गए हैं।
एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से बची कई जानें
एसडीआरएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए जलभराव में फंसे 100 से ज्यादा ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। प्रशासन का पूरा फोकस अब राहत शिविरों में पीड़ितों को भोजन, पानी और प्राथमिक उपचार मुहैया कराने पर है।
सेना भी उतरी मैदान में, राहत कार्यों में सहयोग
बढ़ते संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेना से सहायता मांगी, जिसके बाद सेना के जवान शिवपुरी पहुंच चुके हैं। वे एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के साथ मिलकर बचाव और राहत अभियान में जुट गए हैं।
सिंधिया ने की वर्चुअल बैठक, राहत कार्यों की समीक्षा
बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय संचार मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी, गुना और अशोकनगर कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में सिंधिया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि:
प्रभावित गांवों में भोजन, पेयजल, दवाएं, नाव व हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं तुरंत पहुंचाई जाएं।
प्रत्येक पीड़ित परिवार तक प्रशासन पहुंचे और सहायता में कोई देरी न हो।
जनता के नाम सिंधिया का संदेश: चिंता न करें, मैं साथ हूं
श्री सिंधिया ने एक वीडियो संदेश जारी कर जनता को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा:
मेरे संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रशासन सतर्क है और मैंने निर्देश दिए हैं कि हर जरूरतमंद तक तुरंत मदद पहुंचे।”
किसानों की चिंता: खेत डूबे, फसलें बर्बाद, राहत की मांग
शिवपुरी जिले के शंकरपुर गांव सहित कई इलाकों में खरीफ सीजन की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं। किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि:
तत्काल फसल नुकसान का सर्वे कराया जाए।
मुआवजे की कार्रवाई शुरू की जाए ताकि किसान आर्थिक संकट से बाहर निकल सकें।
स्कूलों में अवकाश, सड़कों पर जल सैलाब
बदरवास और कोलारस के कई स्कूलों में पानी भरने के कारण बच्चों को कंधों पर उठाकर बाहर निकाला गया।
संदीपनी उत्कृष्ट विद्यालय में 5 फीट तक पानी भर गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी ने 30 जुलाई को समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
प्रशासन सतर्क, जनता संयम रखे
शिवपुरी जिले में प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति बन गई है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से जुटी हैं। जनता से अपील है कि वे अफवाहों से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन के अनुसार बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में घुस रहा है। इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ अब झांसी से बुलाई गई सेना की एक बटालियन भी ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुकी है।
इनका कहना है :
ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सेना को बुलाया गया है। सेना की टीम फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालेंगी। साथ ही जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य भी करेंगी।
(अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम कोलारस)
सेना दो टीमों में बंटकर अलग-अलग इलाकों में राहत कार्य करेगी। उनके साथ मेडिकल स्टाफ भी तैनात है। सेना के पास रेस्क्यू के लिए वोट, सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षित अधिकारी मौजूद हैं। टीम पूरी तरह तैयार है और जल्द ही सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जाएगा।
(शिवम गांगुली,रेस्क्यू अभियान की कमान संभाल रहे आर्मी मेजर)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
255