रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | 13 से 18 जुलाई तक चली सीबीएसई क्लस्टर लेवल खो-खो प्रतियोगिता में ग्रेफाइट स्कूल की 14 वर्ष आयु वर्ग की बालक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही टीम ने आगामी सितंबर माह में गुजरात के गांधीनगर में होने वाली राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के कुल 35 सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को “नॉकआउट” पद्धति पर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रेफाइट स्कूल की टीम ने एक भी मैच हारे बिना सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया।
सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब क्वार्टर फाइनल में टीम ने पिछले वर्ष की विजेता, इंदौर की प्रतिष्ठित टीम को मात दी। इसके बाद सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट कटाया और निर्णायक मुकाबले में सिक्का नंबर-3 निपानिया इंदौर को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुँचे जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी

फाइनल मुकाबले के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चाचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका एसडीएम बीनागंज, रामानंद आश्रम स्कूल ट्रस्ट के सदस्यगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में चमके पारस मेहरा
टीम के स्टार खिलाड़ी पारस मेहरा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट टूर्नामेंट प्लेयर’ का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने मैच दर मैच शानदार खेल दिखाया और टीम को निर्णायक क्षणों में आगे ले जाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार में उत्सव का माहौल
जीत की खुशी में प्राचार्य स्वाति राहतेकर ने सभी खिलाड़ियों, कोच निर्मल यादव एवं स्टाफ को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत आपकी मेहनत और बच्चों की लगन का परिणाम है। अब राष्ट्रीय स्तर पर भी जीत के लिए पूरी तैयारी करेंगे।”
स्कूल प्रबंधन एवं ट्रस्ट सदस्यों ने भी टीम की इस उपलब्धि को गौरव का क्षण बताया और भविष्य की प्रतियोगिता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
510