‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान का भव्य शुभारंभ, कलेक्टर व एसपी ने दिलाई शपथ, निकाली जन जागरूकता रैली

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेशभर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ‘नशे से दूरी है जरूरी’ का शिवपुरी जिले में भव्य शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन शिवपुरी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों, नगर रक्षा समिति के सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पुलिस बल, एवं आमजन की भागीदारी रही।
जनजागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर रोटरी चौराहा होते हुए हॉस्पिटल चौराहा पर समाप्त हुई। रैली के दौरान बच्चों एवं स्वयंसेवकों ने “नशे को ना कहो”, “स्वस्थ जीवन की यही पहचान – नशे से रखो दूरी महान” जैसे प्रभावी नारों और संदेशों के पोस्टर के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में सीएसपी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजिकल, यातायात, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर उपस्थित सभी नागरिकों को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई।

यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे जिले में विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे कार्यक्रम को जन सहभागिता से सफल बनाने की तैयारी की गई है।
इस अभियान के तहत आने वाले दिनों में शिक्षण संस्थाओं में नशा विरोधी रील्स व शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन (16 जुलाई), व्याख्यान एवं अवैध बिक्री पर रोक (17 जुलाई), चिन्हित स्थानों पर जनसंपर्क (18 जुलाई), ऑटो-रिक्शा व बसों पर पोस्टर लगाना एवं नुक्कड़ नाटक (19 जुलाई), मानव श्रृंखला (20 जुलाई), चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता (21 जुलाई), नशा विरोधी संदेशों का प्रसारण (22-23 जुलाई), थाना स्तर व विभागीय समन्वय से कार्यक्रम (24-28 जुलाई), खिलाड़ियों के साथ जागरूकता (29 जुलाई) तथा 30 जुलाई को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग को इस मुहिम से जोड़ा जाए, ताकि नशे के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा कर एक सुरक्षित, स्वस्थ और नशा मुक्त शिवपुरी की ओर कदम बढ़ाया जा सके।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!