✍️ रिपोर्ट – सूरज मेहरा
दिल्ली | धर्म नगरी सलूंबर इस वर्ष एक विशेष आध्यात्मिक और ज्योतिषीय आयोजन का साक्षी बनने जा रही है। भारत गौरव, राष्ट्र संत, आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज का चातुर्मास वर्ष 2025 में राजस्थान के सलूंबर में संपन्न होगा।
चातुर्मास की मंगल शुरुआत 20 जुलाई, रविवार को मंगल कलश स्थापना के साथ की जाएगी। इसके उपरांत 21 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे से एक विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध जैन ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद विहर्ष ज्योतिष रत्न पंडित रवि जैन गुरुजी दिल्ली द्वारा “जैन ज्योतिष के माध्यम से समस्या समाधान” की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी।

रवि जैन गुरुजी को आदिनाथ चैनल फेम, दुबई, अबूधाबी, नेपाल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। 2017 में राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज ने उन्हें “विहर्ष ज्योतिष रत्न” की उपाधि से ससम्मान विभूषित किया था।
इस कार्यक्रम में उपस्थितजन यह जान सकेंगे कि
-
क्या वे मांगलिक हैं?
-
कब होगा उनका भाग्य उदय?
-
कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं और उसका समाधान क्या है?
-
और भी अनेक जिज्ञासाओं का समाधान जैन आगम आधारित ज्योतिषीय दृष्टिकोण से किया जाएगा।
इसके साथ ही लकी ड्रा के माध्यम से कुछ लोगों को रवि जैन गुरुजी द्वारा निशुल्क कुंडली विश्लेषण का भी लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जिनमें शामिल हैं :
-
श्री सुरेंद्र कुमार जैन, ज्योतिषाचार्य (सलूंबर)
-
डॉ. सुमेर चन्द जैन, प्राकृताचार्य (दिल्ली)
-
पं. राजेंद्र प्रसाद जैन, ज्योतिषाचार्य (उदयपुर)
-
श्रीमती मीनाक्षी जैन, ज्योतिषाचार्य (उदयपुर)
-
श्री सुशील कुमार जैन, ज्योतिषी (दिल्ली)
-
श्री जगदीश प्रसाद जैन, शिक्षाविद (दिल्ली)
-
श्रीमती शिवानी जैन, शिक्षाविद (दिल्ली)
-
श्री गजेंद्र जैन पटवा (धरियावद)
मंच संचालन की जिम्मेदारी डी.के. जैन (दिल्ली) निभाएंगे और कार्यक्रम का समग्र निर्देशन बाल ब्रह्मचारी रीना दीदी करेंगी।
इस भव्य आयोजन के मुख्य आयोजक मुनि संघ सेवा समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज सलूंबर हैं।
यह आयोजन आध्यात्मिक उन्नयन, ज्योतिषीय मार्गदर्शन और जैन परंपराओं के प्रचार-प्रसार में एक ऐतिहासिक अवसर बनकर उभरेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
73