रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | चावरा विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल में आज छात्र कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के कमांडेंट जेपी सैमुअल उपस्थित रहे। समारोह में संस्था के मैनेजर फादर अलेक्स, प्राचार्य फादर लीजो, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर रोज, खेल प्रशिक्षक निसार उल्ला खान सर सहित समस्त शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व से जुड़े भावों को जीवंत किया। इसके बाद नव-निर्वाचित छात्र कैबिनेट को उनके पद और दायित्व की शपथ दिलाई गई। सभी सदस्यों ने शपथ ली कि वे ईमानदारी, निष्ठा और पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इस वर्ष की कैबिनेट में आनंद भटनागर को हेड बॉय और मिताली शर्मा को हेड गर्ल चुना गया है। वहीं वंशिका तिवारी को डिसिप्लिन मिनिस्टर और पूर्वी नगर को डिप्युटी डिसिप्लिन मिनिस्टर की जिम्मेदारी मिली। प्रभात पाल एजुकेशन मिनिस्टर तथा जैनब सैयद डिप्युटी एजुकेशन मिनिस्टर बनीं। नैना पाल को कल्चरल मिनिस्टर और निशू यादव को डिप्युटी कल्चरल मिनिस्टर बनाया गया। खुशी यादव स्पोर्ट्स मिनिस्टर तथा वैदेही मीना डिप्युटी स्पोर्ट्स मिनिस्टर बनीं।
हाउस कैप्टन पदों पर भी सशक्त नियुक्तियाँ की गईं:
ब्लू हाउस:
कैप्टन – आर्यन लोवंशी,
वाइस कैप्टन – आशी मालवीय
ग्रीन हाउस:
कैप्टन – ध्रुव परमार,
वाइस कैप्टन – अमित कुमार सिंह
रेड हाउस:
कैप्टन – गुंजन पाल,
वाइस कैप्टन – संस्कृति रघुवंशी
येलो हाउस:
कैप्टन – अनुष्का साहू,
वाइस कैप्टन – तिशिता नागर
मुख्य अतिथि जेपी सैमुअल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में बच्चों को जीवन में संघर्ष और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि “नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि सेवा और जिम्मेदारी की भावना है।” उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खुद पर विश्वास रखें और सतत प्रयास करते रहें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
139