रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर छात्रों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिलें वितरित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से हुई। विधायक श्री लोधी का विद्यालय पहुंचने पर प्रभारी प्राचार्य दिनेश लोधी द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इसके पश्चात मंच से संबोधित करते हुए विधायक ने गुरु पूर्णिमा के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
गुरु का महत्व और शासन की योजनाएं
अपने उद्बोधन में श्री लोधी ने कहा, “गुरु हमारे जीवन की दिशा तय करने वाले दीपस्तंभ होते हैं। विद्यार्थी जीवन में गुरु की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। आप सभी छात्र-छात्राएं अपने गुरुओं का सम्मान करें और शिक्षा के प्रति समर्पित रहें।”
उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप, स्कूटी, साइकिल और गणवेश आदि दिए जा रहे हैं। “यह सभी योजनाएं आपके उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं, इनका लाभ लें और लगन से पढ़ाई करें,” विधायक ने कहा।
शिक्षा अधिकारी ने किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया।
प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश लोधी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और परिश्रम का महत्व भी समझाया।
सांस्कृतिक गरिमा और सहभागिता
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सौरभ शास्त्री द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावक, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में साइकिल पाकर उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
Post Views: 39