रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह खबर गर्व का विषय है कि प्रशांत कुमार को एमच्योर डॉजबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा रायसेन जिले का नया सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रवीण सांगते द्वारा प्रशांत की खेलों के प्रति जागरूकता, प्रतिबद्धता और युवाओं को प्रेरित करने की क्षमता को देखते हुए की गई है।
युवाओं में जागरूकता फैलाने में अग्रणी हैं प्रशांत
प्रशांत कुमार लंबे समय से मंडीदीप और रायसेन जिले में युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने, उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने और खेलों की मूल भावना को आगे बढ़ाने में सक्रिय रहे हैं। उनकी नियुक्ति से न सिर्फ डॉजबॉल खेल को ज़िला स्तर पर नई दिशा मिलेगी, बल्कि ग्रामीण एवं कस्बाई इलाकों के प्रतिभाशाली युवाओं को भी एक सशक्त मंच मिलेगा।
समाजसेवियों और खिलाड़ियों ने दी बधाई
प्रशांत कुमार की नियुक्ति पर मंडीदीप नगर सहित रायसेन जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और खेलजगत से जुड़े लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सोनी, पूर्व पार्षद अजित सिंह चौहान (छुट्टी पाल), खेल प्रेमी पवन श्रीवास्तव व जीवन सिंह पाल, एमच्योर कबड्डी एसोसिएशन जिला रायसेन के सचिव कपिलदेव सिंह चौहान, वरिष्ठ प्रशिक्षक निसार उल्ला, वी जे स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष रिज़वान अली, और खेल प्रशिक्षक विराट मिश्रा ने बधाई प्रेषित करते हुए उम्मीद जताई कि प्रशांत कुमार अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और नवाचार के साथ करेंगे।
डॉजबॉल को मिलेगा नया विस्तार
डॉजबॉल, जो अब एक तेजी से लोकप्रिय हो रहा टीम स्पोर्ट है, स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। प्रशांत कुमार के नेतृत्व में रायसेन जिले में इस खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की संभावनाएं और अधिक प्रबल हो गई हैं।
प्रशांत बोले – युवाओं को मिलेगा मंच, खेल बनेगा करियर का विकल्प
अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशांत कुमार ने कहा,
“यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं अपने अनुभव और ऊर्जा से डॉजबॉल के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करूंगा।”
खेल के साथ सामाजिक विकास भी
खेल केवल जीत या हार नहीं, बल्कि व्यक्तित्व, अनुशासन और नेतृत्व का भी निर्माण करता है। प्रशांत कुमार जैसे युवा नेतृत्व के आने से यह निश्चित है कि रायसेन जिले में खेलों के माध्यम से सामाजिक विकास और युवा सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
101