चोका-बामौरकलां सड़क आज भी अधूरी: प्रस्ताव पारित, वादे हुए—पर जमीनी हकीकत शून्य! कल देंगे विधायक को ज्ञापन

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | ग्राम पंचायत द्वारा 14 मई 2025 को सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव के तहत चोका मजरा से बामौरकलां तक सड़क निर्माण की योजना अब तक केवल कागज़ों में सिमट कर रह गई है। सरपंच श्रीमती लक्ष्मी आदिवासी द्वारा प्रस्तावित यह प्रस्ताव स्थानीय विधायक को भी सादर प्रेषित किया गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी।
सड़क की दुर्दशा — ग्रामीण बेहाल

लगभग 2 किलोमीटर लंबी यह कच्ची सड़क अब कीचड़, पानी और गड्ढों से पट चुकी है। बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है, और पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण रवि राजा यादव, प्रतिपल पाल, मलखान सिंह पाल ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवा, कामकाजी लोगों की रोज़ाना की आवाजाही — सब प्रभावित हो रही है।
वादे हुए लेकिन निर्माण नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी से वे कई बार इस समस्या को लेकर मिले। विधायक ने हर बार आश्वासन दिया कि “बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा”, लेकिन अभी तक एक इंच भी कार्य नहीं हुआ है।
“सिर्फ वादे और तारीखें मिलीं हैं, ज़मीन पर कुछ नहीं हुआ। हमें अब आश्वासन नहीं, सड़क चाहिए।” — राजवेंद्र यादव,ग्रामीण
युवाओं ने संभाली कमान — अब सीधे विधायक से करेंगे सवाल
इस मुद्दे को लेकर अब गांव के पढ़े-लिखे युवाओं ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने एक युवा जागरूकता दल बनाया है जो कल विधायक लोधी से मिलकर उन्हें इस समस्या की गंभीरता से अवगत कराएगा। उनका कहना है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी करेंगे।
यह मामला विकास कार्यों की ज़मीनी सच्चाई को उजागर करता है। प्रस्ताव, बजट और वादों के बावजूद जब सड़क नहीं बन पा रही है, तो यह प्रशासनिक लापरवाही का जीवंत उदाहरण है। अब देखने वाली बात यह होगी कि युवा दल के सामने विधायक क्या जवाब देते हैं — वादा या कार्य?

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!