रिपोर्ट: अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | थाना बामौरकलां पुलिस ने एक जघन्य हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी महेश सेन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 27 जून को खिरिया गांव में हुए जमीनी विवाद में हुई हत्या और जानलेवा हमले की गंभीर घटना के बाद की गई है।
घटना के अनुसार, ग्राम खिरिया निवासी इंद्रपाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता बृगभान यादव और अन्य परिजनों पर गांव के ही कई लोगों ने मिलकर हमला किया। हमलावरों में महेश सेन सहित कुल 13 आरोपी शामिल थे। इन सभी ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और फरसे जैसे घातक हथियारों से हमला कर दिया था, जिसमें बृगभान यादव की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
थाना बामौरकलां में इस मामले में अपराध क्रमांक 78/2025 अंतर्गत धारा 103(1), 109, 191(2)(3), 190, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। हत्या जैसे गंभीर अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
इसी क्रम में दिनांक 03 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार मुख्य आरोपी महेश सेन अपने गांव खिरिया में छिपा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी राज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी महेश सेन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय खनियाधाना में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से पीड़ित पक्ष और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
इस सफलता में थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश पांडेय, संदीप कुजूर, आरक्षक राजकुमार गुर्जर, पंकज साहू, हरीकृष्ण जाट और चालक सत्यवीर गुर्जर की विशेष भूमिका रही, जिनके समर्पण और टीमवर्क से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
Post Views: 53