रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और सिटी कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी ने एक बड़ी चोरी की वारदात को महज 24 घंटे में सुलझा दिया। राजस्थान के जयपुर से आई एक महिला का 10 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग बालाजी बस में छूट गया था, जिसे पुलिस ने तकनीकी सहायता और सूझबूझ से बरामद कर लिया।
घटना बुधवार सुबह की है, जब कृष्णा राठौर अपने पति के साथ भतीजे की सगाई में शामिल होने शिवपुरी आई थीं। वे पीएस होटल के सामने बालाजी बस (आरजेबी 1547) से उतरीं, लेकिन तीन बैगों में से एक छोटा बैग बस में ही छूट गया। इसमें 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी और एक मोबाइल फोन रखा था।
घबराई महिला ने तुरंत सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और बस से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। घोड़ा चौराहा और होटल के पास लगे कैमरों से पता चला कि एक युवक बस से उतरते समय बैग ले जाता दिखा। साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन और फोन बंद होने के समय को ट्रैक कर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
रेलवे माल गोदाम के पास से पकड़े गए युवक की पहचान जितेंद्र केवट निवासी रन्नौद के रूप में हुई। उसने स्वीकार किया कि बैग में गहने देखकर लालच आया और वह बैग लेकर चला गया। पुलिस ने उससे पूरे गहने और मोबाइल जब्त कर महिला को सौंप दिए।
गहनों की वापसी से राहत महसूस कर रही कृष्णा राठौर और उनके परिवार ने शिवपुरी पुलिस और पुलिस अधीक्षक का आभार जताया है। यह मामला दर्शाता है कि शहर में तकनीक और तत्पर पुलिसिंग मिलकर अपराध रोकने में कितनी असरदार साबित हो रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
85