आदिवासी ज़मीन घोटाले में फंसे विधायक के पूर्व निज सहायक के पिता महेश लोधी, पद से हटाया गया, जांच जारी

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | आदिवासी समुदाय की जमीन पर कथित धोखाधड़ी के आरोपों के चलते बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी के निज सहायक रहे महेश लोधी को उनके पद से हटा दिया गया है। मामला मायापुर थाना क्षेत्र के लोहरछा गांव से जुड़ा है, जहां महेश लोधी पर अपने पिता वीर सिंह लोधी के नाम आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन करवाने का गंभीर आरोप है। इस मामले में मायापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, लोहरछा गांव के कुछ आदिवासी परिवारों ने जमीन का सीमांकन (नपती) करवाने की कोशिश की थी, तभी उन्हें कथित तौर पर महेश लोधी द्वारा डरा-धमकाकर वहां से भगा दिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि महेश ने दबाव बनाकर उनकी पुश्तैनी जमीन अपने पिता के नाम करवा ली, जबकि जमीन पर वर्षों से आदिवासी परिवारों का ही अधिकार रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की थी, जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई।
जैसे ही मामला मीडिया और प्रशासनिक हलकों में उछला, विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने तत्काल प्रभाव से अपने निज सहायक सचिव महेश लोधी को पद से हटा दिया। उनकी जगह अब दीपक यादव को प्रशासनिक निज सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। विधायक ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी तरह के अवैध कार्य में लिप्त व्यक्ति को अपने स्टाफ में नहीं रखेंगे।
इस पूरे घटनाक्रम से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। आदिवासी समाज ने प्रशासन से न्याय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की अगली कार्रवाई पर पूरे जिले की नजर टिकी हुई है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!