कांग्रेस को मिली मजबूती, भाजपा छोड़ पार्षद पति आशीष जैन और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र झा ने की घर वापसी

SHARE:

रिपोर्ट: अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियाधाना में कांग्रेस को आज एक बड़ी राजनीतिक संजीवनी मिली जब वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पति आशीष जैन ‘जेनू’ एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र झा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर कांग्रेस में वापसी की घोषणा की। यह राजनीतिक घटनाक्रम खनियाधाना के सभागार प्रांगण में उस समय घटित हुआ जब क्षेत्रीय दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं खनियाधाना-पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह ‘कक्काजू’ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट कर रहे थे।
भाजपा में उपेक्षा से आहत, कांग्रेस में सम्मान की तलाश
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में वापसी करने वाले आशीष जैन और नरेंद्र झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकप्रियता से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन पार्टी में प्रवेश के बाद उन्हें जिस सम्मान और सक्रियता की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हो सकी।
नरेंद्र झा ने साफ कहा,
“भाजपा में हालात कांग्रेस से भी बुरे हैं। यहाँ कार्यकर्ताओं की कोई पूछ-परख नहीं है, न ही स्थानीय स्तर पर किसी को तवज्जो मिलती है।”
वहीं, आशीष जैन ‘जेनू’ ने कहा, “भाजपा में शामिल होने का निर्णय सोच-समझकर लिया था, लेकिन अब समझ आ गया है कि ज़मीनी कार्यकर्ता यहां सिर्फ इस्तेमाल किए जाते हैं।”
कांग्रेस ने खोला स्वागत द्वार, क्षेत्रीय नेतृत्व उत्साहित
दोनों नेताओं की घर वापसी से कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व में नया उत्साह देखा गया।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सलीम खान ने कहा, “आज दो अनुभवी कार्यकर्ताओं की वापसी से संगठन को मज़बूती मिलेगी और जनता को कांग्रेस की रीति-नीति से एक बार फिर जोड़ने का अवसर मिलेगा।”
जनपद अध्यक्ष अरविंद लोधी ने भी इस मौके पर कहा, “कांग्रेस के पुराने साथियों की वापसी यह संकेत है कि कार्यकर्ताओं को सम्मान और भविष्य की उम्मीद कांग्रेस में ही नजर आती है।”
केपी सिंह कक्काजू का नेतृत्व बना केंद्रबिंदु
पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू की मौजूदगी ने इस वापसी को एक प्रतीकात्मक शक्ति प्रदान की। उन्होंने कहा कि,
“जो भी कार्यकर्ता विचारधारा से जुड़कर, सम्मान और जनसेवा की भावना से कांग्रेस में आना चाहता है, हम उनका स्वागत करते हैं। आने वाले समय में खनियाधाना और पिछोर क्षेत्र में कांग्रेस को और सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।”
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सलीम खान,
अरविंद लोधी ,जनपद अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का पुनः पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।
राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज
इस घटनाक्रम के बाद खनियाधाना सहित पूरे पिछोर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले निकाय चुनावों व विधानसभा चुनावों की दृष्टि से कांग्रेस को यह लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
आशीष जैन और नरेंद्र झा की वापसी न केवल कांग्रेस की एकता और पुनर्गठन को दर्शाती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि राजनीतिक दलों में कार्यकर्ता सम्मान और पहचान की अपेक्षा रखते हैं। भाजपा से निराश होकर लौटे इन नेताओं की वापसी आने वाले चुनावों में समीकरण बदल सकती है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!