रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | नगर में 6 जून की रात सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब ईद की पूर्व रात्रि मवेशियों से भरे दो ट्रकों को रोकने को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि इस दौरान 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने हिंदू युवक अजय मालवीय पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के विरोध में मंगलवार (1 जुलाई) को सकल हिंदू समाज ने मंडीदीप में जन आक्रोश रैली निकाली, जिसमें 4 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। रैली गल्ला मंडी परिषद से शुरू होकर थाने तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की।
प्रमुख मांगें और पुलिस कार्रवाई
विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य आरोपियों (सोहेल खान, असलम पठान) पर गंभीर धाराओं (307, बलवा, दंगा भड़काना आदि) में केस दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
अन्य मांगों में अवैध अतिक्रमण हटाना, गोरक्षकों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेना, पुलिस अधिकारियों की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों को पद से हटाने की मांग शामिल रही।
आरोप लगाया गया कि घटना के 20-22 दिन बाद भी पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की और हल्की धारा (151) लगाई गई।
इससे पहले 29 जून को भी विधायक पटवा ने थाने के सामने धरना दिया था, लेकिन लोगों का आरोप है कि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
अब तक की पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर दंगा फैलाने के आरोप में दोनों पक्षों के कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष के शिवकुमार भार्गव, संदीप मालवीय, मनदीप मालवीय, राकेश कीर और दूसरे पक्ष के सोहेल खान, असलम खान,अयात अली उर्फ लक्की, फरहान शेख, फरहान पुत्र इरफान, हमजा अहमद, मोहम्मद शैफी शामिल हैं।
रैली के दौरान माहौल
रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। लोग हाथों में पोस्टर लिए नजर आए, जिन पर “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” और “हिंदू एकता जिंदाबाद” जैसे नारे लिखे थे।
इससे पूर्व व्यवसाई एवं पूर्व अध्यक्ष
श्री हिन्दू उत्सव समिति मंडीदीप के मुरली धर्मवाणी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई वहीं मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद, मध्य भारत के सत्संग प्रमुख हरिओम शर्मा द्वारा सकल हिन्दु समाज की ओर से पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया और उच्चस्तरीय जांच की मांग दोहराई।
स्थिति पर प्रशासन की नजर
प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
मंडीदीप में यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनी हुई है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है और स्थानीय समाज में असंतोष व्याप्त है। प्रशासन और पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव लगातार बढ़ रहा है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
199