थाना पिछोर पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | थाना पिछोर अन्तर्गत 27 जून को गुम इन्सान अ.क्र 74/25, 75/25 कायम होकर जांच मे लिया गया था सूचनाकर्ता शिवेदा पत्नी हरगोविन्द लोधी उम्र 45 साल निवासी बाचरौन ने थाना पर सूचना दी थी कि उनके पति हरगोविन्द लोधी व पुत्र पुष्पेन्द्र लोधी शाम को 04.00 बजे घर से ग्राम राजपुर अपने घर खेत पर गये थे शाम 06.00 बजे उन्हे फोन लगाया तो दोनो के मोबाइल वन्द आ रहे है एवं बताया की गांव के ज्ञानसिह लोधी, विजयभान लोधी, आदि लोगो से हमारी पुरानी रंजिश है कही बो लोग कोई घटना घटित न कर दे। गांव मे जाकर के तलाश किया गया तो संदेहियों के घर पर ताले लगे मिले, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा तुरन्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गुमसुदा लोगो की पतारशी हेतु अलग-अलग टीमें तलाश हेतु भेजी गई टीम द्वारा संदेही ज्ञानसिह लोधी एवं चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी पुत्रगण लालाराम लोधी निवासी राजपुर को पकडा गया ओर उन से पुछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने साथियों पुन्ना उर्फ पुष्पेन्द्र लोधी, विजयभान लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी, रूवी लोधी के साथ मिलकर मारपीट कर हरगोविन्द लोधी व पुष्पेन्द्र लोधी की हत्या कर फील्ड फायर रेंज के जंगल मे कुआ मे फेंकना बताया आरोपियों की निशादेही पर कुआ के अन्दर से दोनो मृतकों के शवों को बरामद किया गया एव आरोपीगणो के बिरूध्द थाना पिछोर पर अप क्र 369/25 धारा 103(1),238, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी ज्ञानसिंह लोधी एवं चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी पुत्रगण लालाराम लोधी निवासी राजपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया जिनसे पुछताछ जारी है एव शेष आरोपीगण की तलाश जारी है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अजय कुमार मिश्रा उनि संजय लोधी, उनि अजय पटेल थाना मायापुर एवं हमराह बल, सउनि प्रवीण त्रिवेदी थाना खनियाधाना एव हमराह फोर्स, सउनि अरविन्द सगर, सउनि जहान सिह, सउनि जितेन्द्र यादव, प्रआर रामहेत, प्रआर भूपेन्द्र, आर. धर्मेन्द्र, आर देशराज, आर प्रदीप नरवरिया, आर अंकित सिह. आर रामअवतार, आर जयेन्द्र सिह आर. चालक अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!