पीडीएस का 412 क्विंटल चावल अवैध रूप से बेचने ले जा रहा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार शिवपुरी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख रुपये का चावल जब्त

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पीडीएस योजना के अंतर्गत वितरित किया जाने वाला 412 क्विंटल चावल एक ट्रक से जप्त किया है, जिसे अवैध रूप से गुजरात ले जाया जा रहा था। जब्त चावल की बाजार कीमत लगभग 11 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। मामले में ट्रक चालक छोटू सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अवैध बिक्री की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, खनन एवं परिवहन सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई चेकिंग
दिनांक 26 जून 2025 को करैरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्राला (क्रमांक RJ 09 GF 2423) अवैध रूप से पीडीएस चावल भरकर गुजरात की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना परिसर के सामने चेकिंग पॉइंट लगाया। कुछ समय बाद दिनारा की ओर से संदिग्ध ट्राला आता दिखाई दिया, जिसे तुरंत रोककर जांच की गई।
ड्राइवर के पास नहीं थे कोई वैध दस्तावेज
ट्रक चालक छोटू सिंह पुत्र बद्री सिंह राजपूत, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम पेंच की बावड़ी, थाना हिण्डोली, जिला बूंदी (राजस्थान) ने पूछताछ में बताया कि वह यह चावल दतिया से लोड कर गुजरात की एक फैक्ट्री में ले जा रहा है। जब उससे माल के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।
700 कट्टों में भरा था 412 क्विंटल चावल
पुलिस टीम ने ट्राले का पीछे से तिरपाल हटाकर चेक किया तो उसमें 700 बोरी चावल मिला, जिसका वजन लगभग 412 क्विंटल था। मौके पर कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को बुलाकर माल का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 (EC Act) के तहत प्रकरण क्रमांक 497/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक रामानंद पचौरी, आरक्षक मत्स्येन्द्र गुर्जर, हरेन्द्र गुर्जर, राधे जादौन एवं सुरेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की चेतावनी
शिवपुरी पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज की कालाबाजारी या अवैध परिवहन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!