शिवपुरी को बेंगलुरु से जोड़ने वाली नई ट्रेन सेवा शुरू, सिंधिया बोले- “मेरी हर सांस शिवपुरी को समर्पित”

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शिवपुरीवासियों को अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए बड़ी राहत मिलने जा रही है। रविवार को केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन से ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा,
 “मेरे खून का एक-एक कतरा शिवपुरी के लिए समर्पित है। अब शिवपुरी सीधे आईटी की राजधानी बेंगलुरु से जुड़ गया है, यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, विकास की नई राह है।”
जनरल कोच में सफर कर जनता से जुड़े
विशेष बात यह रही कि श्री सिंधिया ने इस ट्रेन की यात्रा ग्वालियर से शिवपुरी तक जनरल डिब्बे में आम यात्रियों के साथ की। उन्होंने मंच से कहा कि वे कभी एसी कोच में नहीं बैठते क्योंकि उन्हें लोगों के बीच रहना पसंद है। उन्होंने मुस्कुराते हुए जोड़ा,
 “इंद्र भगवान की कृपा से मौसम भी हमारे पक्ष में रहा, ठंडक बनी रही।”
प्रमुख जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
इस ऐतिहासिक मौके पर मंच पर कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे जिनमें परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायकगण देवेंद्र जैन, प्रीतम लोधी, महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रवींद्र चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अब 30 घंटे में पहुँचेगा बेंगलुरु

श्री सिंधिया ने बताया कि इस ट्रेन से अब शिवपुरी के लोग महज 30 घंटे में बेंगलुरु पहुंच सकेंगे। पहले जहां यात्रियों को कई ट्रेनों में बदलाव करना पड़ता था, वहीं अब उन्हें एक सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है। उन्होंने स्टेशन नवीनीकरण की भी घोषणा की और कहा कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
विकास की नई रफ्तार
केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि शिवपुरी के लिए वे लगातार नई सौगातें लाते रहेंगे।
“मेरी एक-एक सांस शिवपुरी को समर्पित है। यह ट्रेन सेवा सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, यह क्षेत्र के समग्र विकास की रफ्तार है,” – सिंधिया ने कहा।⁶
ट्रेन सेवा की शुरुआत के साथ शिवपुरी के विकास की नई कहानी शुरू हो चुकी है – अब यह शहर सीधे उन अवसरों से जुड़ गया है जो पहले सिर्फ सपना थे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!