सतलापुर अंडर ब्रिज पर कभी भी लग जाता है जाम

SHARE:

बड़े ट्रकों बसों,खड़े वाहनों और अतिक्रमण बनते हैं जाम का कारण,कड़ी मश्क्कत के बाद 4 बजे खुला जाम,स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे।
हाईवे अंडर ब्रिज सतलापुर जोड़ पर आए दिन जाम लगा जाता है। आज भी दोपहर 2.30 बजे से जाम लगना शुरू हुए। लगभग 3 बजे तक हाईवे के दोनों ओर एप्रोच मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हर वाहन चालक को निकलने की जल्दी थी। इससे स्थिति और बिगड़ गई और दोनों ओर जाम लगा गया। मंडीदीप और सतलापुर पुलिस के जवानों ने मौके पर जाकर वाहनों को निकालने के लिए मश्क्कत की। तब जाकर लगभग 4 बजे ट्रैफिक सामान्य हो सका।

खड़े वाहन और बड़े ट्रलों से लगता है जाम-

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रिज के नीचे ही ट्रेक्टर ट्रॉली,मालवाहक ऑटो और सवारी ऑटो चालकों ने अड्डा बना रखा है। इसके के साथ अन्य वाहन चालक भी ब्रिज के नीचे आकर रुक जाते हैं जिससे जमा लग जाता है।

बड़े ट्रलों के मुड़ने के लिए जगह नहीं-

एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य राज मोदी ने यहां जाम लगने के कारण बताते हुए कहा कि सतलापुर जोड़ पर एप्रोच मार्ग में भी हाईवे की तरह ही ट्रैफिक का दबाव रहता है। रोड के किनारे लोगों ने  अतिक्रमण कर रखा है। यही बस स्टैंड भी बना दिया गया है। जहां बसें रुकती हैं,जो जाम जाम का कारण बनती हैं। अधिक दवाव के कारण रोड पर गड्ढे हो गए हैं,जिससे वाहन धीरे हो जाते हैं।

यह हो सकता है समाधान-

AAIM के वाइस प्रसिडेंट अदित्यराज मोदी ने इस समस्या का समाधान बतलाते हुए कहा कि सतलापुर जोड़ पर रोड किनारे से अतिक्रम हटाया जाए।ब्रिज के नीचे दुकानों और वाहनों को हटाया जाए। जिससे बड़े ट्रलों को मुड़ने के लिए स्थान मिल सके। बस स्टैंड को सतलापुर जोड़ अंडर ब्रिज से हटाकर आगे या पीछे किया जाए। जिससे बस ब्रिज के पास रोड पर खड़ी न हो सके और वाहनों को निकलने का रास्ता मिले।
एप्रोच रोड को सीमेंट कंक्रीट से बनाया जाय,जिससे रोड पर गड्ढे न हों और गड्ढों की वजह से वाहन धीमें न हों। सीमेंट के रोड ज्यादा मजबूत होंगे जो बारिश में भी टिकाऊ रहेंगे।
Anil Bhawre
Author: Anil Bhawre

साल 1999 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले अनिल भवरे आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!