रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के तहत शिवपुरी पुलिस को दो बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना करैरा पुलिस ने जहां महज 12 घंटे में चोरी गये ट्रैक्टर को बरामद कर पांच आरोपियों को स्कॉर्पियो वाहन सहित गिरफ्तार किया, वहीं खनियांधाना पुलिस ने एक खेत से गांजे के 17 पौधे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
ट्रैक्टर चोरी का खुलासा – करैरा पुलिस की तत्परता से बड़ी सफलता
दिनांक 21 जून को फरियादी निहाल सिंह कुशवाह (उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम लंगूरी, थाना करैरा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के पास गैराज में रखा उसका पावर ट्रैक्टर 434 डीएस प्लस क्रमांक MP33 ZD 8839 चोरी हो गया है। गैराज का ताला टूटा हुआ पाया गया।
इस गंभीर मामले को थाना करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 490/25 के तहत धारा 331(4), 305(ए), बीएनएक के अंतर्गत दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले तथा एस.डी.ओ.पी. श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर टीम ने सिद्ध बाबा रोड के पास चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो MP09 MJ 9009 और चोरी गया ट्रैक्टर आते देखा। मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
1. अरविन्द्र यादव (25 वर्ष), ग्राम लेंतरा, थाना धीरपुरा, दतिया
2. राघवेंद्र यादव (28 वर्ष), ग्राम पटरा, थाना उन्नाव, दतिया
3. आकाश रजक (23 वर्ष)
4. अरविन्द्र केवट (22 वर्ष)
5. प्रतिपाल यादव (34 वर्ष), ग्राम लेंतरा, थाना धीरपुरा, दतिया
जप्त सामग्री:
ट्रैक्टर MP33 ZD 8839, कीमत ₹5 लाख
स्कॉर्पियो MP09 MJ 9009, कीमत ₹5 लाख
पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद सिंह छावई के साथ सउनि संजय भगत, प्रआर. वीरेन्द्र सिंह, आर. हरेन्द्र गुर्जर, राधेश्याम, सुरेन्द्र रावत, मनीष कोरी, मत्स्येन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र कुमार व सोनू श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
खनियांधाना पुलिस की कार्रवाई – गांजे की खेती पकड़ी गई
एक अन्य कार्रवाई में खनियांधाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्राम नदनवारा निवासी भैयासाहब उर्फ गनपत यादव (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जिसके खेत से 17 गांजे के पेड़ (13.3 किलो, कीमत लगभग ₹1.5 लाख) बरामद किए गए।
दिनांक 21 जून की शाम को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने खेत पर दबिश दी। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से गांजे की खेती कर रहा है और सूखा गांजा पुड़ियों के रूप में बेचता है।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 300/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
टीम में शामिल अधिकारी: निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि अरविंद सिंह चौधरी, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, रामसिंह भिलाला, प्रआर जितेन्द्र रायपुरिया, आर. अनूप, जयवीर, हेमसिंह, रवि वाथम व बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक के ‘जीरो टॉलरेंस’ निर्देश का असर
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अपराध, अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, खनन और चोरी की घटनाओं पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
80