रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिवपुरी जिले के पिछोर और खनियाधाना तहसीलों में पूरे हर्षोल्लास, समर्पण और व्यापक सहभागिता के साथ मनाया गया। नगर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों, न्यायालय परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर विविध योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, न्यायिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पिछोर में विविध स्थलों पर हुआ आयोजन, दिखा जनसामान्य का उत्साह
पिछोर तहसील में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, न्यायालय परिसर, उपजेल तथा छत्रसाल महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हुए भव्य आयोजन में जिला पंचायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित पडेरिया और पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। एसडीएम शिवदयाल धाकड़, विभागीय अधिकारी, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। योग प्रशिक्षक राहुल देव पुरोहित एवं पीटीआई पवन पाठक के निर्देशन में सभी ने ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन एवं प्राणायाम जैसी योग क्रियाएं कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग संदेश का सीधा प्रसारण भी सभी ने सुना।
न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश किशोर कुमार गहलोत सहित वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया। उपजेल में विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बंदियों के साथ योग कार्यक्रम आयोजित कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
छात्रों के लिए छत्रसाल महाविद्यालय में भी योग दिवस विशेष रहा, जहाँ प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्रों ने सामूहिक योग कर मानसिक एकाग्रता व स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
खनियाधाना में भी हुआ उत्साहजनक आयोजन, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
खनियाधाना तहसील में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उल्लास और जनसहभागिता के साथ मनाया गया। तहसील के विभिन्न विद्यालयों—पीएम श्री मिडिल स्कूल नंबर-1, पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीएम राइस मॉडल स्कूल, बामौर कलां, मुहारी कलां एवं मायापुर के शैक्षणिक संस्थानों में विशेष योग सत्र आयोजित हुए।
पीएम श्री मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत खनियाधाना के सीईओ मोगराज मीणा, बीआरसी संजय भदौरिया, संकुल प्राचार्य राम गोपाल शर्मा, प्रधानाचार्य राजेश देव पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म योग क्रियाएं और विभिन्न योगासन करवाए गए।
सीईओ श्री मीणा ने योग के लाभ बताते हुए कहा, “योग जीवन की दिशा बदल सकता है। यह शरीर और मन दोनों को संतुलित करता है। हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।” इस अवसर पर विद्यालय में “बैग-लेस दिवस” भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को स्थानीय शासन व्यवस्था व ग्रामीण विकास की जानकारी दी गई।
संपूर्ण जिले में योग का संदेश
पिछोर और खनियाधाना के इन आयोजनों ने यह सिद्ध कर दिया कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक सौहार्द का माध्यम है। योग ने सभी वर्गों को एकजुट करते हुए स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश दिया।
इन आयोजनों के माध्यम से शिवपुरी जिले ने यह संदेश दिया कि योग न केवल एक दिन की गतिविधि है, बल्कि यह जीवनशैली का अंग बनकर सम्पूर्ण स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन का आधार बन सकता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
218