रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी / ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस दल ने आज एक अहम कार्रवाई करते हुए शिवपुरी जिले के बामौरकलां क्षेत्र में पदस्थ पटवारी रघुराम भगत को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से की गई, जिसमें लोकायुक्त टीम ने पूरी सतर्कता और सटीक योजना के तहत आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
मामला क्या है?
जानकारी के अनुसार, ग्राम दिदावनी निवासी एक किसान ने अपनी जमीन के नक्शे एवं नामांतरण संबंधी कार्य के लिए पटवारी रघुराम भगत से संपर्क किया था। लेकिन नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के बजाय पटवारी ने किसान से 8,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित किसान इस भ्रष्टाचार से परेशान होकर लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे रचा गया जाल
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई। तय समय पर जब किसान पटवारी को रिश्वत की रकम देने पहुंचा, उसी वक्त लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी और रघुराम भगत को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के समय रिश्वत की रकम पटवारी की जेब से बरामद की गई, जिसे लोकायुक्त टीम ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच और दस्तावेजी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में प्रशासनिक भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बामौरकलां क्षेत्र में वर्षों से पटवारी और राजस्व विभाग से जुड़े कामों में रिश्वतखोरी की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब लोकायुक्त की इस कार्रवाई से उम्मीद जगी है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
99