रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना भौंती पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए, उसके पास से टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल भी जब्त की है। कुल मिलाकर ₹87,000 का मादक पदार्थ और वाहन पुलिस ने जब्त किया है।
यह कार्यवाही 14 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसके तहत थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत एवं उनकी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर की गई गिरफ्तारी
थाना प्रभारी भौंती को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा, उम्र 31 वर्ष, निवासी गढ़ी के सामने, भौंती, एक टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 33 MQ 5287) के साथ बड़े हनुमान मंदिर के पास नहर की पुलिया पर गांजा बेचने की फिराक में किसी ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है।
सूचना की तस्दीक के लिए निरीक्षक मनोज राजपूत, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़ा दिखाई दिया, जिसकी मोटरसाइकिल के हैंडल पर एक थैला टंगा हुआ था। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने तत्परता से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ और तलाशी में हुआ गांजा बरामद
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा पुत्र ज्ञानचंद शर्मा बताया, जिसकी उम्र 31 वर्ष है और वह भौंती का ही निवासी है। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.7 किलोग्राम गांजा (मूल्य ₹17,000) बरामद किया गया। साथ ही वह टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल (कीमत ₹70,000) के साथ था, जिससे कुल बरामद माल की कीमत ₹87,000 आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे थाना लाकर अपराध क्रमांक 188/25 के तहत विधिवत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टीम ने निभाई अहम भूमिका, कार्यवाही की सराहना
इस प्रभावी और तेज़ कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत के साथ-साथ पुलिस टीम के निम्न सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
सउनि. जितेन्द्र सिंह जाट
प्रआर. रामप्रवेश शर्मा
प्रआर. राजेश शर्मा
आर. आलोक जैन
आर. रामप्रसाद गुर्जर
आर. कमल गुर्जर
आर. धर्मवीर रावत
म.आर. अनीता शर्मा
इन सभी ने मौके पर सजगता, साहस और त्वरित निर्णय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
नशा मुक्त समाज की दिशा में पुलिस संकल्पित
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के नेतृत्व में शिवपुरी पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में सक्रिय तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
“समाज में युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। किसी भी हालत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी।”
“एसडीओपी प्रशांत शर्मा”
समाज को संदेश:
अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों
इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यदि पुलिस और जनता मिलकर प्रयास करें तो नशे के खिलाफ एक प्रभावशाली अभियान चलाया जा सकता है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने निकटतम पुलिस थाने को दें।
भौंती पुलिस की यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध चल रही मुहिम को एक नई ऊर्जा देती है। गांजा जैसे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जरूरी है कि पुलिस, प्रशासन और समाज मिलकर आगे आएं। आने वाले समय में इस तरह की सख्त कार्रवाई से निश्चित ही क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि होगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
79