सेक्सटॉर्शन गैंग का भांडाफोड़: युवकों को फंसाकर एक लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकल बरामद

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | भौंती थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवकों को जाल में फंसाया, फिर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने गैंग के सदस्य छोटू लोधी और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ जाल, खेत के कमरे तक पहुंची साजिश
यह सनसनीखेज मामला 30 मई 2025 को सामने आया जब फरियादी अनिल परिहार अपने दो दोस्तों के साथ काराखेत मनपुरा की एक महिला से मिलने गया। महिला से सोशल मीडिया पर बातचीत होने के बाद जब अनिल, कुंदन और ज्ञानसिंह मिलने पहुंचे, तो दो लड़कियों ने उन्हें खेत के एक कमरे में ले जाकर जाल में फंसा लिया। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और तीनों को घेर लिया। आरोपियों ने कहा – “एक लाख रुपये दो, नहीं तो रेप के झूठे केस में फंसा देंगे और जान से मार देंगे।”
पैसे न देने पर मारपीट, मोबाइल और बाइक छीनी
जब युवकों ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल और मोटरसाइकल छीन ली। अगले दिन फिरौती के लिए फोन आया लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हो सका। तब पीड़ितों ने भौंती थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
तीन नामजद, तीन अज्ञात पर केस दर्ज, दो गिरफ्तार
थाना भौंती पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सेक्सटॉर्शन में लिप्त तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 308(5), 308(6), 115(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन और निरीक्षक मनोज राजपूत के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी छोटू पुत्र स्व. रामकिशन लोधी (उम्र 20 वर्ष, निवासी काराखेत मनपुरा) एवं एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में जुटी साइबर सेल, अन्य आरोपी जल्द होंगे गिरफ्त में
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से छीनी गई मोटरसाइकल भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में साइबर सेल की टीम अन्य आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।
कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
इस सफल ऑपरेशन में निरीक्षक मनोज राजपूत, सउनि. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. राजेश शर्मा, प्रआर. भगवती प्रसाद, प्रआर. राम प्रवेश शर्मा, आर. आलोक जैन, आर. ब्रजेश राणा, आर. राम प्रसाद, आर. आकाश शाक्य, आर. कमल गुर्जर, आर. कुलदीप बाथम, आर. धर्मवीर रावत, म.आर. अनीता शर्मा, उनि. धर्मेन्द्र जाट (सायबर सैल प्रभारी), आर. विकाश, और आर. दामोदर की अहम भूमिका रही।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!