पिछोर कस्बे के भ्रमण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, व्यापारियों, विद्यार्थियों और पुलिसकर्मियों से की सीधी चर्चा

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को पिछोर कस्बे का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं जनसंवाद को लेकर कई महत्वपूर्ण पहल कीं। भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से सीधे संवाद किया और पुलिस की भूमिका को जनसेवा से जोड़ने का प्रयास किया।
व्यापारियों से संवाद, सीसीटीवी लगाने का आह्वान
पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले पिछोर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों का दौरा करते हुए सर्राफा, कपड़ा और जनरल स्टोर से जुड़े व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस व्यापारिक गतिविधियों की सुरक्षा के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि व्यापारी एवं समाजसेवी सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने में पुलिस का सहयोग करें, ताकि अपराधों की रोकथाम और निगरानी अधिक प्रभावी बन सके।
कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों से की बातचीत, बने प्रेरक मार्गदर्शक
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कॉलेज चौराहे पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में अचानक पहुंचे। वहां उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर निर्धारण, और मानसिक एकाग्रता जैसे विषयों पर सवाल किए। श्री राठौड़ ने विस्तार से बताया कि सिविल सेवाओं की तैयारी कैसे की जाए, नक्सलवाद, संविधान, करंट अफेयर्स और नई भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों को समझने के लिए कौन-से स्रोत प्रभावी हैं।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस दौरान वे एक अनुभवी शिक्षक की भूमिका में नजर आए, जिससे छात्रों में नया उत्साह देखा गया।
पार्क और थाना निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक ने तालाब किनारे स्थित पार्क में भी निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि शाम के समय पार्क में असामाजिक तत्वों की नियमित चेकिंग की जाए, जिससे स्थानीय लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
इसके बाद वे पिछोर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं से संबंधित सवाल भी पूछे। आरक्षक माधव पुरोहित और भूपेंद्र सिंह द्वारा सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। वहीं, प्रधान आरक्षक एचएस कुशवाहा को उनकी स्वच्छ वर्दी और बेहतरीन शारीरिक फिटनेस के लिए सम्मानित किया गया।
भ्रमण में वरिष्ठ अधिकारी भी रहे साथ
इस पैदल भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी जितेंद्र मावई, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती और स्टेनो आशीष पटेरिया भी साथ मौजूद रहे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!