रिपोर्ट: अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, सेवानिवृत्त शिक्षक और आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला के पूर्व संयोजक अखिलेश जैन मिठ्या का मंगलवार को इंदौर में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही बामौर कलां में शोक की लहर दौड़ गई।
उनका पार्थिव शरीर बुधवार को बामौर कलां स्थित गृह निवास लाया गया, जहां बड़ी संख्या में जैन समाज के साथ अन्य समाजजनों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में नगर में श्रद्धा व सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय तीर्थक्षेत्रों, अतिशय क्षेत्रों और जैन मंदिरों को दान राशि अर्पित की गई।
जैन समाज की ओर से शोकाकुल अवसर पर उनके पुत्र अभिषेक जैन (गोलू) को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर रस्म अदायगी की गई। समाजजनों ने इस अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप उनके योगदानों को याद किया।
अखिलेश जैन मिठ्या एक मिलनसार, धर्मप्रेमी, कुशल मंच संचालक और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम भक्त थे। वे धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी और अपने अनुशासित आचरण के लिए जाने जाते थे। पाठशाला संयोजक के रूप में उनका योगदान विशेष रूप से स्मरणीय रहेगा।
उनके निधन से जैन समाज सहित नगर में गहरा दुख व्याप्त है। समाज ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
169