सेना के जवानों की पत्नी और महिला सरपंच पर हमला: खनियाधाना में दबंगों का कहर, 11 नामजद, 2 गिरफ्तार

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | देश की सरहद पर जब एक बेटा, एक पति और एक भाई देश की रक्षा में तैनात हो, तो उसके घर में परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? यह सवाल आज खनियाधाना क्षेत्र के ग्राम मुहारीकलां में उस वक्त खड़ा हो गया जब ग्राम पंचायत की महिला सरपंच सूरज देवी लोधी पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला मकान की दीवार गिराने के पुराने विवाद को लेकर किया गया, जिसमें सरपंच बुरी तरह घायल हो गईं।
इस घटना ने न केवल ग्रामवासियों को हिला कर रख दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि जब एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि ही अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?
सेना की सेवा में लगा परिवार, घर में असुरक्षा का आलम
पीड़िता सूरज देवी लोधी ग्राम मुहारीकलां की निर्वाचित सरपंच हैं। उनका परिवार देश सेवा में जुटा हुआ है। पति भगवान सिंह भारतीय थल सेना में जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात हैं। बड़ा बेटा सोबरन सिंह लोधी गुजरात एयरफोर्स में सेवाएं दे रहा है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे महत्वपूर्ण मिशन में हिस्सा ले चुका है। वहीं छोटा बेटा सज्जन सिंह लोधी विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना में तैनात है।
ऐसे देशभक्त परिवार पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा किया गया यह हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाता है।
घटना का पूरा विवरण: सरपंच के देवर की जुबानी
सरपंच के देवर महेंद्र लोधी (उम्र 26) के अनुसार, यह घटना 28 मई की शाम लगभग 7:30 बजे की है। वे अपने प्लॉट पर मौजूद थे, तभी गाँव के ही शगुन सिंह लोधी, कालू लोधी, कैलाश लोधी और राधे लोधी वहां पहुंचे और मकान की दीवार तोड़ने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी।
कुछ देर में अन्य आरोपी – रामपाल लोधी, इंदल लोधी, रेखा लोधी, गोलू लोधी भी आ पहुंचे। हालात इतने बिगड़ गए कि सरपंच सूरज देवी लोधी और परिवार की अन्य महिलाएं – फूलमती लोधी, जूली लोधी – बीचबचाव के लिए आईं, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सूरज देवी के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।

महेंद्र ने बताया कि उनका 80×40 का प्लॉट पूरी तरह से तैयार था, लेकिन आरोपियों द्वारा दीवार गिरा दी गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद है, जिसकी पुष्टि मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने %
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!