SDOP शीला सुराना का एक्शन मोड ऑन : शराब माफियाओं की कमर तोड़ी, 500 क्वार्टर शराब जब्त, आरोपी फरार!

SHARE:

✍️ पंकज जैन
रायसेन/मंडीदीप | रायसेन पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंडीदीप थाना क्षेत्र में एक सफेद रंग की हुंडई कार से 500 क्वार्टर (500 Quarters) देशी प्लेन शराब (Desi Plain Liquor) बरामद की गई है। इस ऑपरेशन में कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन और शराब को ज़ब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई 25 मई 2025 को रायसेन एसपी श्री पंकज कुमार पाण्डेय के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे और एसडीओपी श्रीमती शीला सुराना के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी रंजीत सराठे की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रथम ढाबा के पास सर्विस रोड किनारे एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है।
                                जब्त की गई अवैध शराब और कार
सूचना मिलते ही टीम तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, कार (Car Number : MP09CD6029) में बैठा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 10 पेटियों (Cartons) में भरी कुल 500 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, जिसकी कुल मात्रा 90 लीटर निकली, बरामद की गई।
पुलिस ने जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹37,500 और कार की कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी है। कुल मिलाकर ₹5,37,500 का सामान ज़ब्त किया गया है।
घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम (Excise Act 34(2)) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रंजीत सराठे, उपनिरीक्षक मकरन सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक जयप्रकाश, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक प्रदेश सिंह, रूपेश, और सैनिक गोपाल की सक्रिय भूमिका रही।

एसडीओपी शीला सुराना की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप :

पिछले कुछ समय से एसडीओपी श्रीमती शीला सुराना के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जिस प्रकार से लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, वह काबिले तारीफ है। उनके निर्देशन में पुलिस टीम ने कई ठिकानों पर दबिश दी और लाखों की अवैध शराब ज़ब्त की। इस सख्त और निरंतर कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और आम जनता में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!