रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियाधाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवक द्वारा प्रभु श्रीराम को लेकर अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय भाजपा नेता और आमजन ने विरोध जताना शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की और आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या था पूरा मामला
छोटी बामोर निवासी एक नाबालिग युवक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह जय भीम का नारा लगाते हुए भगवान श्रीराम को अश्लील गालियाँ देता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक यह भी कहता है कि “कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं तो ऐसे ही बोलता रहूंगा।” उसने खुद का मोबाइल नंबर भी वीडियो में दिया और चुनौती दी कि “हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ।”
इस वीडियो के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग बेहद आहत हुए। पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ा तो खनियाधाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
माफ़ी का वीडियो और पिता की सजा
मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी युवक ने एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह श्रीराम और उनके भक्तों से माफ़ी मांगता दिखा। वीडियो में यह भी देखा गया कि उसके पिता ने उसे चप्पलों से मारते हुए फटकार लगाई। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जनता का सवाल: ऐसे लोगों को कौन रोकेगा?
श्रीराम जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम पर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों में गहरा गुस्सा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस प्रकार की सोच और व्यवहार को बढ़ावा देने वाली मानसिकता पर अंकुश कैसे लगाया जाए। वहीं थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
228