रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | तेजस रिपोर्टर द्वारा 23 मई को प्रकाशित विशेष रिपोर्ट “जिला अस्पताल में डॉक्टर ने अटेंडर को पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच शुरू,” शीर्षक से प्रकाशित खबर, का बड़ा असर सामने आया है। खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर ही स्वास्थ्य विभाग ने संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग कुमार दण्डोतिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल द्वारा इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक डॉ. दण्डोतिया की ड्यूटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा (पिछोर) में रहेगी।
तेजस रिपोर्टर की पड़ताल में सामने आया था कि जिला अस्पताल में एक मरीज के अटेंडर के साथ डॉक्टर द्वारा कथित रूप से मारपीट की गई थी। घटना की शिकायत 108 इमरजेंसी सेवा पर भी दर्ज की गई थी। इसके बाद सिविल सर्जन की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि तेजस रिपोर्टर की निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता प्रशासन को जगाने का कार्य कर रही है। एक ओर जहां मरीजों को न्याय की उम्मीद बंधी है, वहीं सरकारी तंत्र में भी जवाबदेही तय होने लगी है।
तेजस रिपोर्टर आगे भी ऐसी घटनाओं को उजागर करता रहेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
567