रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | देशभक्ति के रंग में रंगी तिरंगा यात्रा में इस बार ‘देशप्रेम’ का कुछ अलग ही फ्लेवर देखने को मिला। खनियाधाना तहसील के मायापुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार मुहासा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा का माहौल जोश और जयघोषों से गूंज रहा था, लेकिन तभी एक युवक ने माहौल का जायका ही बदल दिया।
सिर पर जोश था या बोतल का नशा – ये तो जांच का विषय है, लेकिन हाथ में शराब की बोतल और होठों पर सिगरेट लेकर ‘भारत माता की जय’ बोलते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, इस ‘मदिरामय देशभक्ति’ का गवाह बना पूरा कारवां – सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल से लेकर पिछोर विधायक के सुपुत्र राकेश लोधी तक – सब वहीं थे, लेकिन शायद ‘नज़रअंदाज़’ करने की राजनीति ने फिर काम कर दिया।
बड़ा सवाल – क्या तिरंगे की गरिमा इतनी सस्ती है?
देश की आन-बान-शान से जुड़ी तिरंगा यात्रा में खुलेआम शराब पीता व्यक्ति, और किसी भी नेता की नज़र तक न पड़े? या यूं कहें – नज़रें जानबूझकर फेर ली गईं? वीडियो तो मोबाइल में कैद हो गया, लेकिन मर्यादा का क्या?
इस वायरल वीडियो ने भाजपा कार्यकर्ताओं की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं –
“देश के वीरों को सलामी देने निकली यात्रा में, नशे में झूमता ‘किस्सा वीर’ कैसे शामिल हो गया?”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
246