✍️ रिपोर्ट : सौरभ जैन
राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara, Rajasthan) जिले के जहाजपुर (Jahazpur) में स्थित स्वस्ति धाम जैन मंदिर (Swasti Dham Jain Temple) में गुरुवार रात को एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एक अज्ञात चोर मंदिर में घुसकर भगवान मुनि सुवर्तनाथ (Muni Suvratnath) की प्रतिमा के पीछे लगा 1.3 किलो (1.3 kg Gold Halo) सोने का आभामंडल और 3 किलो (3 kg Silver Footprint) चांदी के चरण चिन्ह लेकर फरार हो गया। आभामंडल की कीमत लगभग ₹1.25 करोड़ और चांदी के चरण चिन्ह की अनुमानित कीमत ₹3 लाख आंकी गई है।
-
आस्था पर हमला : जैन मंदिर में चोरी से फैली सनसनी, श्रद्धालु स्तब्ध
-
सवा करोड़ का सोना और चांदी के पवित्र चिह्न गायब, चोर की तलाश में जुटी पुलिस
-
CCTV फुटेज में दिखा चोर, कपड़ों से मिल रहे अहम सुराग
-
मंदिर कमेटी ने जताया रोष, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
-
पुलिस ने दर्ज की FIR, संदिग्धों की धरपकड़ के लिए गठित की गई टीमें
CCTV में कैद हुआ चोर का दुस्साहस, पुलिस ने शुरू की छानबीन
मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों (CCTV Footage) की जांच में सामने आया है कि चोर ने सफेद शर्ट और नीली पैंट पहन रखी थी। वह बड़ी चालाकी से मंदिर के भीतर दाखिल हुआ, और प्रतिमा के आसपास कुछ देर टहलने के बाद आभामंडल और चरण चिन्ह को चुपचाप निकाल कर ले गया। हैरानी की बात यह रही कि उसने खिड़की के सहारे एक चुन्नी का फंदा (Cloth Rope Escape) बनाकर मंदिर से नीचे उतरकर फरारी काटी।
मंदिर कमेटी में रोष, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
स्वस्ति धाम जैन मंदिर कमेटी (Swasti Dham Jain Committee) के मंत्री पारस जैन (Paras Jain) ने बताया कि यह चोरी देर रात लगभग 1 बजे के आसपास की है। चोरी की इस वारदात से श्रद्धालुओं (Devotees) में गहरा आक्रोश और शोक है। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ (Temple Security System) करने की तत्काल मांग की है।
FIR दर्ज, पुलिस की टीमें सक्रिय
जहाजपुर थाना अधिकारी (SHO Rajkumar Nayak) राजकुमार नायक ने पुष्टि की कि मंदिर कमेटी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज (FIR Registered) कर ली गई है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच (Suspect Interrogation) की जा रही है।
आस्था का केंद्र बना अपराध का निशाना
यह वही प्रतिमा है, जो साल 2013 में महावीर जयंती (Mahavir Jayanti 2013) के दौरान एक मुस्लिम परिवार के घर खुदाई में मिली थी और बाद में पूरे सम्मान और भक्ति के साथ जहाजपुर के स्वस्ति धाम मंदिर (Swasti Dham Jahazpur) में स्थापित की गई थी। यह मंदिर आज स्थानीय जैन समाज (Local Jain Community) की आस्था और संस्कृति का केंद्र है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
375