रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शहर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो अब बेखौफ बदमाशों की मानसिकता और पुलिस के खौफ की कमी को उजागर कर रही हैं। ताजा मामला देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई पट्टी के सामने स्थित माधव होटल का है, जहां बीती रात चम्पा राठौर नामक युवक के साथ चार बदमाशों ने सरेआम मारपीट की। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और फरियादी चम्पा राठौर की शिकायत पर अजय ठाकुर, मोहित ठाकुर, आनंद रावत और रितिक कुशवाह के खिलाफ अपराध क्रमांक 196/25 अंतर्गत बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।
एसपी के निर्देश पर हुई तत्काल कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों से लगवाये जुलूस में नारे

गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों का जुलूस निकाला गया, तो वे नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। सभी आरोपी एक सुर में बोले, “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।” यह नारा पिछले कई ऐसे मामलों में भी दोहराया जा चुका है, जब वीडियो वायरल होने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी।
लगातार बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
शिवपुरी शहर में मारपीट की घटनाएं अब आम हो चली हैं। बीते कुछ महीनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें देखा गया कि अपराधी खुलेआम मारपीट कर रहे हैं और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। हालांकि पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जुलूस निकाला जाना एक संदेश देने का प्रयास है, लेकिन इन उपायों से अपराधियों के हौसले कम होते नहीं दिख रहे।
टीआई रत्नेश यादव का बयान
थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि “माधव होटल पर हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।”
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब तक अपराधियों के खिलाफ कठोर और दीर्घकालिक रणनीति नहीं अपनाई जाती, तब तक जुलूस और गिरफ्तारी जैसे कदम अपर्याप्त साबित होंगे। जनता की सुरक्षा के लिए अब ज़रूरत है ठोस और परिणामकारी पहल की।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
88