रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियाधाना विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बनोटा की आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितताओं का खुलासा होने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) शिवदयाल धाकड़ ने कड़ा रुख अपनाया है। बीते बुधवार, 21 मई को हुए औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम को दोनों आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण रूप से बंद मिले, जिससे नाराज होकर उन्होंने तत्काल महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद तिवारी को विस्तृत जांच के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय ग्रामवासियों ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित अनुपस्थिति की शिकायत करते हुए बताया कि कार्यकर्ता श्रीमती अनीता सेन और श्रीमती अर्चना राजोरिया केंद्रों पर न तो समय से आती हैं और न ही बच्चों को नियमित रूप से पूरक पोषण आहार दिया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, बनोटा स्थित केंद्र क्रमांक 1 और 2 में कार्यरत स्वसहायता समूह — ग्राम उत्थान समूह एवं गौड़ बाबा समूह — केवल एक-दो दिन ही पोषण आहार वितरित करते हैं।
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आजाद यादव द्वारा जांच की गई, जिसमें शिकायतें सत्य पाई गईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पूरक पोषण आहार वितरण में अनियमितता के चलते समूह संचालकों से भी जवाब तलब किया गया है। यदि संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, तो संबंधित समूहों का अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम धाकड़ ने इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए सख्त निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बनोटा ग्राम की यह स्थिति न केवल शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि यदि प्रशासन सजग हो तो भ्रष्टाचार और लापरवाही पर समय रहते अंकुश लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने एसडीएम के इस कदम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार होगा और बच्चों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
870