रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शनिवार रात बामौरकला गांव में चोरी की बड़ी वारदात ने गांव में सनसनी फैला दी। बुजुर्ग महिला उर्मिला गुप्ता के मकान से चोर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गए। घटना के समय घर में सिर्फ बहू माधवी गुप्ता और उनकी बेटी मौजूद थीं।
चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी से दो जोड़ी सोने की बालियां, दो सोने के हार, चार सोने की अंगूठियां, आधा किलो चांदी, 20 हजार रुपये नकद, कुछ रेजगारी और एक एलसीडी टीवी चोरी कर ले गए। सुबह 4 बजे माधवी की नींद खुलने पर चोरी का पता चला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बामौरकलां थाना प्रभारी राजकुमार चाहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कराई। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया, जिन्होंने घर के दरवाजों और अलमारी से उंगलियों के निशान जुटाए।
नवागत थाना प्रभारी ने बताया कि—
“सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। यह भी देखा जा रहा है कि क्या घटना में किसी सक्रिय गैंग का हाथ है। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि जल्द ही आरोपी पकड़े जा सकें।”
इसी कड़ी में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा भी आज शाम घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी राजकुमार चाहर के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संदेह के आधार पर कुछ स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर संभव पहलू से जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने चोरी की इस घटना के बाद पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। पीड़ित उर्मिला गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत पीड़ादायक है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
252