लाखों के गबन कांड में बड़ा एक्शन, चार निलंबित – बीईओ निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा गया

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियाधाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सामने आए लाखों रुपए के गबन मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इस आर्थिक अनियमितता में छह शासकीय सेवकों को कपटपूर्ण तरीके से राशि आहरण में संलिप्त पाया गया है। इनमें तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रकाश सूर्यवंशी भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। साथ ही, उनके निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त को प्रेषित किया गया है।
चार कर्मचारी हुए निलंबित, बीईओ पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बुधवार को इस घोटाले में लिप्त पाए गए एक गणक, दो लिपिक और एक माध्यमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। निलंबन की संस्तुति जिला प्रशासन ने संभागायुक्त को भेज दी है।
प्राचार्य विवेक महेन्द्रा को सौंपा गया बीईओ का अतिरिक्त प्रभार
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि बीईओ के विरुद्ध कार्रवाई के चलते प्रशासनिक कार्यों में बाधा न आए, इसके लिए कन्या उमावि कोलारस के प्राचार्य विवेक महेन्द्रा को बीईओ खनियाधाना के रूप में आहरण एवं संवितरण अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
घोटाले की परतें खुलने की उम्मीद
इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर खासा आक्रोश देखा जा रहा है। गबन की रकम लाखों में बताई जा रही है, जिसकी जांच अभी जारी है। उम्मीद की जा रही है कि जांच आगे बढ़ने पर और नाम सामने आ सकते हैं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से जागा भरोसा
कलेक्टर द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और FIR दर्ज होने से आमजन और शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों में पारदर्शिता को लेकर भरोसा बढ़ा है। अब देखना यह होगा कि उच्चस्तरीय जांच में और कौन-कौन से चेहरे बेनकाब होते हैं।
यह मामला शिक्षा तंत्र में फैले आर्थिक भ्रष्टाचार की एक बानगी भर है, लेकिन प्रशासन की सजगता इसे निर्णायक मोड़ तक ले जा सकती है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!