रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के पिछोर अनुभाग में राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और पात्र हितग्राहियों तक सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी (EKYC) प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है। शासन के निर्देश पर यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ विक्रेताओं की लापरवाही अब उन पर भारी पड़ रही है। एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी विक्रेता ई-केवाईसी प्रक्रिया में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पिछोर एसडीएम धाकड़ के नेतृत्व में लगातार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि तीन दुकानों—चौमुंहा, पुरा और बनोटा—का संचालन अब लापरवाही के चलते अन्य संस्थाओं को सौंप दिया गया है। वहीं, सबसे कम ई-केवाईसी करने वाले हरथोन दुकान के विक्रेता को तत्काल पद से हटा दिया गया है।
राज्य शासन द्वारा निर्देशित इस प्रक्रिया के तहत हितग्राहियों के राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों की ई-केवाईसी कराई जा रही है, जिससे दोहरे, अपात्र और साइलेंट कार्डों को हटाया जा सके। यह कार्य शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध पीओएस मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें परिवार आईडी दर्ज करने पर ई-केवाईसी से वंचित सदस्य ‘लाल रंग’ में दिखते हैं। इसके लिए बायोमेट्रिक सत्यापन आवश्यक है।
एसडीएम धाकड़ ने बताया कि पिछोर ब्लॉक में अब तक 78% और खनियाधाना ब्लॉक में 76% ई-केवाईसी कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस कार्य को 100% तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे पात्र हितग्राहियों को बिना किसी बाधा के निरंतर राशन मिल सके। इस दिशा में जनपद पंचायत के सीईओ, रोजगार सहायक, पटवारी, सचिवों की ड्यूटी लगाई गई है, जो क्षेत्रवार निरीक्षण कर रहे हैं।
पिछले महीने की समीक्षा बैठक में पिछोर अनुभाग के 14 दुकानदारों पर लापरवाही के चलते 28,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था और समयसीमा में कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी गई थी। खाद्य अधिकारी जगदीप सिंह को इस पूरे अभियान की सतत निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसडीएम ने दोहराया कि शासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन से वंचित न रहे। इस कार्य में बाधा या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में विक्रेताओं को सतर्क रहकर ई-केवाईसी कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करना होगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
62