बाल अधिकारों के लिए समर्पित भुवन ऋभु, विदिशा सोशल वेलफेयर एवं के.एस.एस. द्वारा दिल्ली में हुए सम्मानित

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
रायसेन/दिल्ली | भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरव दिलाने वाले बाल अधिकार कार्यकर्ता और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन (JRC) के संस्थापक भुवन ऋभु को हाल ही में वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन (WJA) द्वारा प्रतिष्ठित ‘मेडल ऑफ ऑनर’ से नवाज़ा गया। वे इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बनकर देश के लिए गौरव का कारण बने हैं। इस उपलब्धि को देखते हुए विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन एवं कृषक सहयोग संस्थान (KSS) के प्रतिनिधि विशेष रूप से दिल्ली पहुंचे और भुवन ऋभु का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया।
यह सम्मान समारोह न केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि का जश्न था, बल्कि यह एक ऐसे आंदोलन को सलाम था, जो भ%E
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!