रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चंदेरी से पूर्व विधायक रहे गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी यादव समाज के खिलाफ की गई विवादित व जातिसूचक टिप्पणी के मामले में हुई है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक और राजनीतिक वातावरण दोनों गरमा गए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ग्वालियर के एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश करने के लिए रवाना कर चुकी है।
विवाद की शुरुआत: वायरल वीडियो से मचा बवाल
पूरा मामला रविवार रात सामने आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में गोपाल सिंह चौहान को यादव समाज के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए सुना गया। सबसे विवादास्पद बयान में उन्होंने कहा – “मेरी एक गोली से छह-छह यादव मरेंगे”। इस वीडियो के सामने आते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया और यादव समाज के लोग आक्रोशित हो उठे।
सोमवार सुबह, नाराज यादव समाज के करीब 35 लोग थाना चंदेरी पहुंचे और चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को वह पेन ड्राइव भी सौंपी जिसमें वायरल वीडियो की कॉपी मौजूद थी। शिकायतकर्ता नारायण सिंह यादव ने चौहान पर समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया।
पुलिस की तेज कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोकनगर विनीत कुमार जैन ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत थाना चंदेरी में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 251/25 दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने चौहान की निगरानी शुरू की और जानकारी मिली कि वे शिवपुरी की ओर रवाना हुए हैं।
थाना चंदेरी की टीम ने सतत निगरानी और पीछा करते हुए शिवपुरी जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरसूला से चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें ग्वालियर स्थित विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया। गिरफ्तारी के बाद चंदेरी और आसपास के क्षेत्रों में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
राजनीतिक गर्मी और सामाजिक तनाव
चौहान की विवादित टिप्पणी ने सिर्फ यादव समाज ही नहीं, बल्कि लोधी और ठाकुर समाजों के बीच भी तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है। क्षेत्र में जातिगत संतुलन को लेकर चिंता बढ़ गई है। यादव समाज के लोगों ने इस बयान को समाज की अस्मिता पर हमला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच डग्गी राजा के समर्थकों ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है और कहा है कि एक वरिष्ठ नेता की छवि खराब करने के लिए पुराने बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। वहीं विरोधी दलों और सामाजिक संगठनों ने इस बयान की निंदा करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द पर हमला करार दिया है।
चौहान की सफाई और माफी
विवाद गहराने के बाद गोपाल सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर यादव समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि “ये शब्द मेरे नहीं हैं, बातचीत के दौरान गलती से मुंह से निकल गए। यदि इससे किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूँ। मेरा यादव समाज से हमेशा आत्मीय संबंध रहा है।”
हालाँकि यादव समाज ने इस माफी को नकारते हुए इसे ‘राजनीतिक दिखावा’ बताया। समाज के वरिष्ठजनों ने स्पष्ट कहा कि अब केवल माफी से बात नहीं बनेगी, कानूनी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने ऐलान किया कि 15 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे और आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाने की मांग की जाएगी।
पूर्व में भी विवादों में रहे हैं डग्गी राजा
यह पहली बार नहीं है जब पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान विवादों में घिरे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उन पर पहले से ही 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हाल ही में, एक सप्ताह पूर्व ही थाना चंदेरी में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 1113.05.2025(2), 296, 351(2), व 3(5) के तहत एक और केस दर्ज किया गया था।
इससे यह स्पष्ट होता है कि चौहान का विवादों से पुराना नाता रहा है और समय-समय पर उनकी टिप्पणियां एवं गतिविधियाँ समाज में अशांति का कारण बनती रही हैं।
प्रशासन अलर्ट, चंदेरी में भारी सुरक्षा
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने चंदेरी क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। संभावित प्रदर्शन, विरोध एवं जातीय टकराव की आशंका को भांपते हुए पुलिस प्रशासन चौकस है। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भड़काऊ पोस्ट या अफवाह न फैले।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
120